Move to Jagran APP

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के फारबिसगंज में ठहराव नहीं होने से आक्रोश, लोगों ने कहा-यहां भी रुकनी चाहिए थी गाड़ी

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को लेकर जहां एक ओर हर्ष है तो वहीं अररिया के फारबिसगंज में ठहराव नहीं होने से लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसको लेकर रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया है। लोगों का कहना है कि ट्रेन का ठहराव न होने से लंबा रूट...

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Sat, 30 Oct 2021 06:00 PM (IST)Updated: Sat, 30 Oct 2021 06:00 PM (IST)
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के फारबिसगंज में ठहराव नहीं होने से आक्रोश, लोगों ने कहा-यहां भी रुकनी चाहिए थी गाड़ी
वहीं दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से 02500 के रूप में 5 नवंबर को अपराह्न 11:15 पर चलक

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): दीपावली व छठ महापर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा व भीड़ से निजात दिलाने के लिए रेलवे बोर्ड ने आनंद विहार और नई दिल्ली से जोगबनी के लिए दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की घोषणा की है।

loksabha election banner

आगामी 01नवंबर से 09632 के रूप में आनंद बिहार से अपराहन 3:30 बजे खुलकर 02 नवंबर रात्रि 11:15 जोगबनी आएगी तथा 09631 बन कर उसी रात्रि 03 नवंबर को 1. 20 खुलकर 04 नवंबर को रात्रि 8.45 आनंद विहार पहुंचेगी।

वहीं दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से 02500 के रूप में 5 नवंबर को अपराह्न 11:15 पर चलकर 6 नवंबर को सायं काल 6:00 बजे जोगबनी आएगी तथा वहां से 02499 के रूप में उसी रात्रि 9:00 बजे खुल कर 08 तारीख को प्रात: 4:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

20 कोच वाली ट्रेन सामान्य द्वितीय श्रेणी की होगी तथा इनमें आरक्षण लेकर ही चढा जा सकता है। दोनों ट्रेन भाया मुरादाबाद ,बरेली, लखनऊ फैजाबाद ,आजमगढ़, बलिया, छपरा, हाजीपुर होकर चलेंगी परंतु दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है यह है है कि इन दोनों ट्रेनों का फारबिसगंज जंक्शन एवं जिला मुख्यालय अररिया में ठहराव नहीं दिया गया है।

जिसको लेकर इस क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। इसी क्षेत्र के लिए चलने वाली ट्रेनों का ठहराव इसी रेलखंड के दो महत्वपूर्ण स्टेशन पर नहीं दिया जाना काफी हैरत का विषय है तथा रेलवे की अदूरदर्शिता को दर्शाता है ।

इन दोनों स्टेशनों पर सैकड़ों की संख्या में यात्री चढ़ते उतरते है। बिहार राज दैनिक रेल यात्री संघ के केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने डीआरएम कटिहार को मेल भेजकर इन स्टेशनों पर इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। आने जाने वाले यात्रियों ने इस बाबत कहा कि यहां भी गाड़ी का ठहराव होना चाहिए था। निशा, बबली, नेहा, रजनी, दिव्या, संतोष, जय राम, तुलिका पांडेय, मनोज बिहारी, राहुल कुमार, नूतन मांझी आदि ने कहा कि ट्रेन का ठहराव यहां नहीं होने से लंबा रूट लेकर आना मजबूरी होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.