Budget 2022: लालू यादव के बाद से टकटकी लगाए हैं यहां के लोग, बिहारीगंज-कुर्सेला नई रेल लाइन को कब मिलेगी गति

Budget Expectations 2022 आने वाले बजट से लोगों को परियोजना में राशि मिलने की है उम्मीद। 2008-09 में रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेल बजट सत्र किया था पारित। 57.35 किलोमीटर लंबाई के लिए 192.56 करोड़ रुपया किया गया था स्वीकृत।