Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today, 16th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. रविवार 16th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 08:16 AM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 08:16 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 16th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. रविवार 16th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। 

loksabha election banner

आज गायक हंस राज रघुवंशी देंगे प्रस्तुति

गोशाला प्रांगण में जय माता दी जागरण समिति एवं नीलकंठ सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भोले नाइट्स में रविवार को गायक हंस राज रघुवंशी अपनी प्रस्तुति देंगे। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। आयोजक मंडल के आधा दर्जन कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे थे। अर्जित ने कहा कि 12 च्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है और एक भव्य शिवलिंग का भी निर्माण हुआ है, जिस पर बासुकीनाथ के पंडित रुद्राभिषेक करेंगे। भव्य आरती के बाद दस सदस्यीय टीम के साथ हंसराज रघुवंशी अपना गायन प्रस्तुत करेंगे।

आज से पुलिस पाठशाला में मेंस परीक्षा की तैयारी

सैंडिस कंपाउंड स्थित प्रेक्षागृह (थिएटर) में रविवार से पुलिस पाठशाला शुरू होगी। डीआइजी सुजीत कुमार सुबह आठ बजे पुलिस पाठशाला का उद्घाटन करेंगे। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा में सफल 235 अभ्यर्थियों को पुलिस पाठशाला में मेंस परीक्षा की निश्शुल्क कराई जाएगी। इसके अलावा एपीओ परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी पुलिस पाठशाला में मेंस की तैयारी कराई गई थी, जिसमें 45 से अधिक अभ्यर्थी दारोगा बने थे। इस साल एक सौ से अधिक दारोगा बनाने का लक्ष्य है।

-उद्घाटन-सैंडिस कंपाउंड में पुलिस पाठशाला का उद्घाटन सुबह आठ बजे से

-मैच: क्रिकेट की डिवीजन मैच सुबह 9 बजे से।

-आयोजन : ओपेन माइंड स्कूल प्रर्दशनी 10 बजे से

-प्रतियोगिता -जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता जिला स्कूल में 10 बजे सुबह से।

- कराटे प्रतियोगिता : गनीचक स्थित क्रिसेंट पब्लिक सकूल में सुबह 10 बजे से।

-बैठक : बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठक टीएनबी कालेज में 11 बजे से।

-बैठक - जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ की बैठक छोटी खंजरपुर में 11 बजे से।

-बैठक : अतिथि शिक्षक संघ की बैठक 12.30 बजे।

-मंजूषा महोत्सव : सैंडिस कंपाउंड में प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम पांच बजे।

-वार्षिक स्थापना समारोह : पीरपैंती के चौखंडी श्री साईं धाम मंदिर के वार्षिक स्थापना समारोह पर सुबह मंदिर से आज सुबह साढ़े आठ बजे से पालकी निकाली जाएगी।जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचेंगी

शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण : कहलगांव प्रखंड संसाधन केंद्र में, 10 बजे से। पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज पहला दिन है। प्रशिक्षण में 150 शिक्षक और प्रधानाचार्य प्रशिक्षण लेने आएंगे। आज से निष्ठा प्रशिक्षण का 13वां बैच शुरू हो रहा है। यह प्रशिक्षण निष्ठा यानी नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण तब तक जारी रहेगा जब तक सभी शिक्षक प्रशिक्षित न हो जाए। इस ट्रेनिंग के माध्यम से स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति और योग्यता निखारने के लिए राष्ट्रीय पहल की जा रही है। प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षकों से आॅन लाइन परीक्षा ली जाती है। निष्ठा द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का यह कार्यक्रम विश्व का लगभग सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इसके तहत शिक्षकों को पूरी तरह योग्य बनाया जा रहा है। ताकि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास हो सके। यहां बता दें कि सभी केआरपी को पटना में निष्ठा ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। अब सभी केआरपी सभी प्रखंडों में जाकर शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.