Move to Jagran APP

Bihar: 17 टन रेलवे ट्रैक चोरी के मामले में आठ आरोपित गए जेल, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी RPF

Bihar Railway Track Theft Case 17 टन रेलवे ट्रैक की चोरी के आरोप में रेल पुलिस ने आठ लोगों को जेल भेजा है। पटरी चोरी से जुड़े मुख्य अभियुक्त को नोएडा से गिरफ्तार किया था उसके पास से फर्जी चालान बरामद किया गया है।

By Alok Kumar MishraEdited By: Prateek JainPublished: Mon, 29 May 2023 12:16 AM (IST)Updated: Mon, 29 May 2023 12:16 AM (IST)
Bihar: 17 टन रेलवे ट्रैक चोरी के मामले में आठ आरोपित गए जेल, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी RPF

भागलपुर, जागरण संवाददाता: 17 टन रेलवे ट्रैक की चोरी के आरोप में रेल पुलिस ने आठ लोगों को जेल भेजा है। पटरी चोरी से जुड़े मुख्य अभियुक्त को नोएडा से गिरफ्तार किया था, उसके पास से फर्जी चालान बरामद किया गया है, जिसपर जीएसटी नंबर सहित बिहारशरीफ का पता है।

loksabha election banner

अब आरपीएफ बिहारशरीफ में भी जांच कर रही है। 13 दिन पहले 10 मई को आरपीएफ ने बाराहाट से मंदारहिल जाने वाले रेलमार्ग पर ट्रैक किनारे पड़ी रहने वाली रेल पटरी को चुराते समय छह युवकों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से दो ट्रक ट्रेलर और एक हाइड्रा को भी जब्त किया था।

मुख्‍य आरोपी को नोएडा से किया गया था गिरफ्तार

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि बांका के रहने वाले शिव पूजन केवट, विपिन कुमार, बैजू मंडल, अजय कुमार, जगरनाथ कुमार और अशोक कुमार 13 मीटर लंबी रेल पटरी के 26 पीस को चुराकर ले जाने की फिराक में थे। तभी इन्हें पकड़ लिया गया था।

इनके एक अन्य साथी को घटना के अगले दिन ही दबिश देकर पकड़ लिया गया था, लेकिन फरार चल रहे पटरी चोरी के मुख्य अभियुक्त रणविजय को 24 मई को नोएडा से गिरफ्तार किया गया था।

आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि रणविजय से पूछताछ करने पर पटरी चोरी कर बिहारशरीफ में बेचने की बात बताई है।

उन्होंने बताया कि एक बार फिर से उसकी रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। तब उसे बिहारशरीफ लेकर जाया जाएगा, जहां उसने रेलवे के लोहे को इतने बड़े पैमाने पर बेचने की योजना बनाई थी। हालांकि, बिहारशरीफ में भी आरपीएफ जांच कर जगह का पता लगाने लगाने का प्रयास कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.