फॉल आर्मीवर्म कीट से मक्के की फसल बचाने को कृषि विभाग ने शुरू की पहल

छह प्रखंडों में मक्का की फसल फॉल आर्मीवर्म कीट के कारण नष्ट होने की स्थिति में है। फॉल आर्मीवर्म कीट के कारण किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। कृषि विभाग की ओर से लगातार जागरूक करने को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है।