Move to Jagran APP

दीपिका, संध्‍या और सोनम बने पार्षद, नगर निगम, सुल्‍तानगंज और कहलगांव में हुआ था चुनाव Bhagalpur News

भागलपुर नगर निगम के अलावा सुल्‍तानगंज नगर परिषद और कहलगांव नगर पंचायत में एक-एक वार्ड के लिए चुनाव हुए। इसके परिणाम इस प्रकार हैं। नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 09:31 AM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 09:31 AM (IST)
दीपिका, संध्‍या और सोनम बने पार्षद, नगर निगम, सुल्‍तानगंज और कहलगांव में हुआ था चुनाव Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। नगर निगम के वार्ड 51 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ, जिसमें दीपिका कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनामिका को 1414 वोटों के अंतर से पराजित किया।

loksabha election banner

डीआरडीए सभागार में पर्यवेक्षक डेविड कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में शाम छह बजे से मतगणना शुरू हुई। सात बूथों के सात ईवीएम की मतगणना तीन टेबल पर दो राउंड में हुई। निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम विभागीय जांच मनोज कुमार ने शाम सात बजे परिणामों की घोषणा करते हुए दीपिका कुमारी को विजयी घोषित किया। दीपिका को कुल 2499 वोट मिले हैं, जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अनामिका देवी को 1085 मत मिले। मतगणना में उप निर्वाची अधिकारी श्वेता कुमारी व नाथनगर बीडीओ थे। गोराडीह के बीडीओ प्रभात केसरी सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए थे।

हर राउंड में मिली बढ़त

मतगणना के दौरान दीपिका को लगातार बढ़त मिलती रही। दीपिका को बूथ संख्या एक पर 248, बूथ दो पर 235, तीन पर 272, चार पर 336, पांच पर 303, छह पर 508 व सात पर 579 वोट मिले, जबकि अनामिका को बूथ संख्या एक पर 285, दो पर 195, तीन पर 337, चार पर 105, पांच पर 36, छह पर 50 व सात पर 77 वोट पड़े। परिणामों की घोषणा के बाद दीपिका के समर्थकों ने मिठाइयां बांटीं। इस दौरान पार्षद अनिल पासवान, गोविंद बनर्जी, अशोक पटेल, उमर चांद, संजय कुमार तांती, मो. मेराज सहित अन्य थे।

सात बूथों पर वोट डाले गए

वार्ड 51 में 7611 वोटर के लिए तीन मतदान केंद्र पर सात मतदान केंद्र बनाए गए। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 49 फीसद लोगों ने वोट डाले। महिलाओं की भागीदारी भी अच्छी-खासी रही। हालांकि मतदान केंद्र बदले जाने से कुछ वोटरों को परेशानी भी हुई। मतदान केंद्र पहुंचने के बाद उन्हें बताया गया कि उनका बूथ महादेव तालाब नहीं बल्कि चौरसिया समिति सामुदायिक भवन में है। वोटर नरेश कुमार ने बताया कि महादेव तालाब का पहले बूथ संख्या चार था, लेकिन अब चौरसिया सामुदायिक भवन कर दिया गया है।

 

दीपिका बोलीं, अधूरे कार्य को करेंगे पूरा

नवनिर्वाचित पार्षद दीपिका कुमारी ने बताया कि वार्ड में अधूरे पड़े विकास कार्य को पूरा करेंगे। रोशनी और सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। बता दें कि वार्ड 51 की तत्कालीन पार्षद रूबी मोदी का छह अगस्त 2018 को निधन हो गया था। दीपिका रूबी मोदी की गोतनी है।

दीपिका के वार्ड पार्षद चुने जाने पर दी बधाई

भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने भाजपा के ईश्वरनगर मंडल अध्यक्ष शशि मोदी की पत्नी दीपिका कुमारी की वार्ड 51 से जीत पर बधाई दी है। इसके अलावा भाजपा नेता अरुण सिंह, सज्जन अवस्थी, देव कुमार पांडेय, रामनाथ पासवान, नरेश यादव, उमाभूषण तांती, अभय घोष सोनू, पंकज सिंह, सुधीर भगत, गौरव दास, देवव्रत घोष, प्रणव दास, अनूप लाल साह, आशीष पांडे आदि ने भी बधाई दी है। भाजपा के भागलपुर जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय ने भी दीपिका को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि दीपिका बेहतर जनप्रतिनिधि है। वे लोगों की अपेक्षाओं की खरा उतरेंगी।

48 मतों से संध्या देवी ने जीता नगर पार्षद का उप चुनाव

सुल्तानगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 23 की महिला पार्षद चमनी देवी के निधन के बाद उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। इसको लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। उपचुनाव में कुल 3 प्रत्याशी मैदान में थी। मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हुआ जिसमें कुल 58 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें तीन प्रत्याशी संध्या देवी तुलया देवी और गुड्डी कुमारी मैदान में थी। मतदान समाप्ति के कुछ देर बाद ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें तुलया देवी को 15 वोट गुड्डी देवी को 286 और संध्या देवी को 334 मत मिले। इस तरह संध्या देवी ने गुड्डी देवी को 48 मतों से पराजित कर दिया। जीते हुए प्रत्याशी को डीसीएलआर बृजेश कुमार ने प्रमाण पत्र दिया। मौके पर अंचलाधिकारी शशिकांत कुमार बीडीओ प्रभात रंजन सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

सोनम कुमारी निर्विरोध बनीं वार्ड पार्षद

कहलगांव नगर पंचायत अंतर्गत 14 नंबर वार्ड से सोनम कुमारी निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुई हैं। निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर रवि कुमार चौहान ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार मंडल, वार्ड पार्षद संतोष सहनी, भारती देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू लाला, विजय कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इससे पूर्व सोनम कुमारी की सास पासपती देवी वार्ड पार्षद थीं। उनके निधन से यह सीट रिक्त पड़ी थी। इस पद पर तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिसमें से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। सोनम कुमारी ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.