Move to Jagran APP

TMBU छात्र संघ चुनाव : ज्यादातर कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद् का कब्जा, भगवाधारी में जश्न

यहां अभाविप, छात्र जदयू, छात्र राजद, एनएसयूआइ ने 348 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे। 47367 मतदाताओं ने वोट डाले थे। कॉलेजों में 5-5 पद सहित 47 काउंसलर के लिए वोटिंग हुई थी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 29 Jan 2019 04:05 PM (IST)Updated: Wed, 30 Jan 2019 10:32 PM (IST)
TMBU छात्र संघ चुनाव : ज्यादातर कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद् का कब्जा, भगवाधारी में जश्न
TMBU छात्र संघ चुनाव : ज्यादातर कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद् का कब्जा, भगवाधारी में जश्न

भागलपुर [जेएनएन]। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से जुड़े अंगीभूत कॉलेजों और पीजी विभागों में हुए चुनाव में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का दबदबा रहा। विद्यार्थी परिषद परिषद् ने मारवाड़ी और एसएम कॉलेज में दबदबा कायम रखते हुए बीएन कॉलेज और वाणिज्य संकाय में परचम लहराया है। परिषद् ने मारवाड़ी कॉलेज इकाई में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और सात काउंसलर के पद जीत दर्ज की। 2018 के चुनाव में भी परिषद ने काउंसिलर सहित पूरे पैनल पर जीत दर्ज की थी।

loksabha election banner

2019 के चुनाव में परिषद के किशन सोनी ने 530 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज्ञान प्रकाश को हराया। ज्ञान प्रकाश को 371 मत मिले। उपाध्यक्ष के पद पर निरंजन कुमार ने 610 मत प्राप्त कर 288 मत प्राप्त करने वाले सुमन कुमार को हराया। सचिव पद पर पूजा कुमारी को 680 मत मिले और निकटतम प्रतिद्वंद्वी गौतम कुमार को 366 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर मृत्युंजय कुमार ने 588 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। शशिकला कुमारी को 299 वोट मिले। कोषाध्यक्ष के पद पर अमन कुमार लाठ को सर्वाधिक 599 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी रोहित कुमार को 361 मत प्राप्त हुए। काउंसलर के सात पदों पर अभिषेक कुमार ने 536, प्रियंका कुमारी ने 515, अभिषेक अमर ने 505, आदित्य राज ने 486, पीयूष वत्स ने 455, रोहित राज ने 423 और रोहित सिंह ने 375 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। 

छात्र राजद ने इस बार के छात्र संघ चुनाव में टीएनबी कॉलेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और काउंसिलर के सात पदों में से पांच पर जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर संगठन समर्थित बिट्टू कुमार ने 611 वोट प्राप्त किया। निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष सिंह को 539 वोट मिले। वैभव कुमार ने 706 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष, 855 मत प्राप्त कर सोनी प्रिया ने सचिव, 752 वोट प्राप्त कर कुमारी रोशनी ने संयुक्त सचिव, 839 मत प्राप्त कर अभिजीत कुमार ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। काउंसलर के पद पर शांतनु ने 682, खुशबू राज ने 660, अमर कुमार ने 519, रोहित कुमार ने 502, अभिज्ञान सिंह ने 449, अंबुज कुमार ने 478 और अनुराग सिंह ने 470 वोट प्राप्त कर जीत पाई। 2018 में यहां अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। बाद में छात्र राजद को समर्थन दे दिया था।


बीएन कॉलेज में निर्दलीय रोहित कुमार ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। रोहित को 139 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी सूरज कुमार को 128 मत मिले। उपाध्यक्ष के पद पर प्रिया कुमार ने 203 वोट लाकर जीत दर्ज की। मधु कुमारी ने 158 वोट लाकर सचिव, सोनू कुमार ने 165 वोट प्राप्त कर संयुक्त सचिव, सुनील कुमार ने 180 वोट प्राप्त कर कोषाध्यक्ष का पद जीता। अभिषेक आनंद ने 116, अविनाश कुमार ने 109 और कुमार सौरभ ने 107 वोट प्राप्त कर काउंसलर के पद जीते।

काउंसलर पद वोट
अभिषेक कुमार 536
प्रियंका कुमारी 515
अभिषेक अमर 505,
आदित्य राज 486
पीयूष वत्स 455
रोहित राज 423
रोहित सिंह 375



बीएन कॉलेज का रिजल्ट
-रोहित को 139 मत मिले अध्यक्ष पद पर
-उपाध्यक्ष पद पर प्रिया कुमार ने 203 वोट लाकर जीता
-मधु कुमारी ने 158 वोट लाकर सचिव बनी
-सोनू कुमार ने 165 वोट प्राप्त कर संयुक्त सचिव
-सुनील कुमार ने 180 वोट लाकर कोषाध्यक्ष बना
-अभिषेक आनंद ने 116 लाकर काउंसलर बने
-अविनाश कुमार ने 109 वोट लाकर काउंसलर बने
-कुमार सौरभ ने 107 वोट प्राप्त कर काउंसलर बना
 

 

एसएम कॉलेज में एक पद छोड शेष पदों पर अभाविप ने कब्जा किया। यहां अध्यक्ष शांभवी कुमारी, उपाध्यक्ष चंदा कुमारी, सचिव समीक्षा कुमारी, कोषाध्‍यक्ष मुस्कान लाल बनीं। इसके अलवा कॉलेज प्रतिनिधि के रूप में मनीषा, नेहा, प्रियंका, शिवानी, सोनल विजयी रहीं। यहां संयुक्‍त सचिव के रूप में नेहा विजयीं रहीं, जाे छात्र राजद की हैं। 

टीएनबी में छात्र राजद और मारवाड़ी में अभाविप विजयी
टीएमबीयू से जुड़े अंगीभूत कॉलेजों और पीजी संकायों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और छात्र राजद का दबदबा रहा। टीएनबी लॉ कॉलेज में निर्दलीय ने जीत दर्ज की। बीएन और एसएसभी कॉलेज कहलगांव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय को जीत मिली है। टीएनबी कॉलेज में छात्र राजद का कब्जा बरकरार रहा। मारवाड़ी कॉलेज और एसएम कॉलेज में एक बार फिर विद्यार्थी परिषद् ने जीत दर्ज की। एसएम में संयुक्त सचिव को छोड़कर सभी सीटों पर परिषद् कार्यकर्ताओं ने जीत दर्ज की। बीएन कॉलेज में निर्दलीय अध्यक्ष बने। शेष सीटों पर इस बार विद्यार्थी परिषद् ने जीत दर्ज की। पिछली बार यह कॉलेज एनएसयूआइ के खाते में था। टीएनबी लॉ कॉलेज में छात्र एकता का जिंदाबाद रहा। सभी पदों पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया। मुख्यालय के बाहर के छह कॉलेजों में से तीन में भगवा लहराया, दो में लालटेन का कब्जा रहा। मुरारका कॉलेज में छात्र जदयू ने जीत का दावा किया तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। छात्र राजद ने भी जीत का दावा किया है। जेपी कॉलेज नारायणपुर में सभी सीटों पर परिषद् कार्यकर्ताओं का कब्जा रहा। जबकि एसएसभी कॉलेज कहलगांव में अध्यक्ष निर्दलीय ने जीता है, शेष पर परिषद् कार्यकर्ताओं का कब्जा रहा। सबौर कॉलेज में छात्र राजद भारी रहा। जीबी कॉलेज और मदन अहिल्या महिला कॉलेज में अध्यक्ष विद्यार्थी परिषद् के चुने गए।

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर 
जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में सभी सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जीत दर्ज की। अभाविप ने छात्र जदयू और छात्र राजद का सफाया कर दिया। निर्वाची पदाधिकारी डॉ. बिभांशु मंडल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राजू कुमार 263 मत, उपाध्यक्ष पद पर बाबूल कुमार 273 मत, सचिव राहुल कुमार 222 मत, संयुक्त सचिव पद पर मोनी कुमारी 293 मत, कोषाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार 364 मत, काउंसलर पद पर रिमझिम कुमारी 253 मत, अंकुश राज 197 मतों के साथ विजयी हुए। मतगणना के बाद सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र प्राचार्य ने दिया। जीत पर आभाविप ने अबीर गुलाल के साथ डीजे की धुन पर जीत का जश्न मनाया।


जीबी कॉलेज नवगछिया में हंगामा
जीबी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में छात्र राजद से जुड़े छात्रों ने हंगामा हुआ। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बंटी कुमार कीजगह बैलेट पेपर में बंटी कुमारी छप गया था। उग्र छात्र दोबारा मतदान कराने की मांग कर रहे थे। मौके पर डीएसपी मुख्यालय असरार अहमद और नवगछिया थानाध्यक्ष लाल बहादुर छात्रों को समझाकर शांत किया। अध्यक्ष पद पर चार बार मतों की गिनती हुई। चुनाव में अध्यक्ष पद पर सौरभ कुमार विजयी हुए। इन्होंने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी बंटी कुमार को सात वोट से पराजित किया। सौरभ कुमार को 123 वोट, बंटी कुमार को 116, शुभम कुमार को 75 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर आदित्य राज ने रवि कुमार रजक को 17 वोट से पराजित किया।

आदित्य राज को 122, रवि कुमार रजक को 105, अमरिश साह को 89 वोट मिले। सचिव के पद पर नीतीश कुमार ने सोनू कुमार को 17 वोट से पराजित किया। नीतीश कुमार को 122, सोनू कुमार को 105, पप्पू कुमार को 93 वोट मिले। संयुक्त सचिव के पद पर अभय कुमार ने अविनाश कुमार को 15 वोट से पराजित किया। अभय कुमार को 158, अविनाश कुमार को 143 वोट प्राप्त हुआ। कोषाध्यक्ष के पद पर अनिश कुमार 49 वोट से विजयी हुए। अनिश कुमार को 176, विवेक कुमार विक्की को 127 वोट प्राप्त हुए। काउंसलर पद के लिए सौरभ कुमार को 105, लूसी कुमारी को 103, कायनात खातून को 98 वोट प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद पर अभाविप समर्थक उम्मीदवार विजयी हुए। बाकी सभी सीट पर राजद समर्थक उम्मीदवार विजयी हुए हैं।


मदन अहिल्या महिला कॉलेज में अध्यक्ष पद पर लवली कुमारी विजयी हुई। इसने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्रीति कुमारी को 42 वोट से पराजित किया। लवली कुमारी को 176, प्रीति कुमारी को 134, निधि कुमारी को 84, कामना भारती को 31 वोट प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष पद पर प्रतिभा कुमारी ने सोनी कुमारी को 49 वोट से पराजित किया। प्रतिभा कुमारी को 185, सोनी कुमारी को 136, तुजा कुमारी को 92 वोट मिले। सचिव पद पर आकांक्षा चौधरी ने डेजी कुमारी को 56 वोट से हराया। आकंक्षा को 234, डेजी को 179 वोट मिला। संयुक्त सचिव के पद पर निशा कुमारी ने गुंजन कुमारी को 33 वोट से पराजित किया। निशा कुमारी को 219, गुंजन कुमारी को 186 वोट प्राप्त हुआ। कोषाध्यक्ष के पद पर मौसम कुमारी ने सीमा कुमारी को 13 वोट से पराजित किया। मौसम कुमारी को 170, सीमा कुमारी को 157, शबनम कुमारी को 95 वोट मिला। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर नेहा कुमारी को 87, आरती कुमारी को 80, तब्बसुम खातून प्रथम को 73 वोट प्राप्त हुए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के पद पर राजद समर्थित उम्मीदवार विजयी हुई। कोषाध्यक्ष के पद पर राजद समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में अभाविप समर्थित नेहा कुमारी, आरती कुमारी विजयी हुई। राजद समर्थित तब्बसुम खातून विजयी हुई।


मुरारका कॉलेज में छात्र जदयू ने लहराया परचम
मुरारका कॉलेज छात्र संघ चुनाव में छात्र राजद का सफाया करते हुए छात्र जदयू ने अपना परचम लहराया है। प्रशासन की मौजूदगी में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न की गई। अध्यक्ष पद पर प्रिंस कुमार ने विद्यार्थी परिषद के मृत्युंजय कुमार को 123 वोटों से पराजित किया। प्रिंस कुमार को कुल 264 मत प्राप्त हुए। इससे पूर्व उपाध्यक्ष पद पर गंगा कुमार, महासचिव पद पर निरंजन कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। काउंसलर के दो पदों के लिए कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे।

काउंसलर में राहुल कुमार ठाकुर को 212 मत और राहुल राज को 208 मतों के साथ विजयी घोषित किया गया। दो अन्य प्रत्याशी मुस्कान कुमारी को 154 और विशाल कुमार को 128 मत प्राप्त हुए। संयुक्त सचिव पद पर विद्यार्थी परिषद के राजा बाबू और निर्दलीय प्रीतम कुमार के बीच टक्कर थी। मतगणना के बाद प्रीतम कुमार को विजयी घोषित किया गया। प्रीतम को 226 वोट मिले,ं राजा बाबू को 156 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। सभी विजयी प्रत्याशियों को मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ अमरकांत सिंह ने प्रमाण पत्र दिया।

एसएसवी कॉलेज में अध्यक्ष छोड़ अभाविप के उम्मीदवार जीते
शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय कहलगांव में अध्यक्ष पद पर 6 उम्मीदवार थे, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार मनोज यादव विजयी रहे। मनोज ने विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार सौरभ श्रीवास्तव को 32 मतों से पराजित किया। मनोज को 316 एवं सौरभ को 284 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर 4 उम्मीदवार थे, जिसमें विद्यार्थी परिषद की छाया कुमारी विजयी रही। छाया को 394 और शानू कुमारी को 192 मत मिले। सचिव पद पर 5 उम्मीदवार थे, जिसमें विद्यार्थी परिषद की काजल कुमारी ने टिंकी कुमारी को 207 मतो से पराजित किया। काजल को 398 एवं टिंकी को 191 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर 4 उम्मीदवार थे, जिसमें विद्यार्थी परिषद के कपेश कुमार ने राखी कुमारी को 41 मतों से पराजित किया। कपेश को 277 एवं राखी को 236 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर 4 उम्मीदवार थे, जिसमें विद्यार्थी परिषद के पीताम्बर कुमार सिंह ने अंकुश कुमार को 74 मतों से पराजित किया। पीताम्बर को 341 एवं अंकुश को 267 मत मिले। काउंसलर पद पर 21 उम्मीदवार थे, जिसमें विद्यार्थी परिषद के धनन्जय कुमार तिवारी, सुमित आनंद, सौरभ कुमार सिंह एवं छात्र राजद के सुमन कुमार यादव विजयी घोषित किए गए। धनंजय को 290, सौरभ कुमार सिंह को 255, सुमित आनन्द को 210 एवं सुमन को 184 मत मिले। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सुमन कुमार यादव के जीत को चुनौती देते हुए पुन: मतगणना कराने की मांग को लेकर एक घंटे तक कॉलेज के मुख्यद्वार पर धरना दिया। निर्वाची पदाधिकारी को लिखित में आवेदन दिया। प्रशासन द्वारा समझाने पर धरना समाप्त किया गया। अध्यक्ष पद पर निर्दलीय मनोज यादव की जीत पर छात्र राजद ने अपना जीत बताते हुए जश्न मनाया और नगर में गुलाल उड़ाते हुए विजय जुलूस निकाला। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भी जमकर जश्न मनाया और जुलूस निकाला। यहां चुनाव में छात्र राजद और एनएसयूआइ ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। गठबंधन की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दूसरे थे, जो तीसरे स्थान पर रहे। जदयू एवं आप का छात्र विंग भी उम्मीदवार खड़ा किया था, एक भी पद हासिल नहीं कर सका।

एनएसयूआइ का नहीं खुला खाता
तिलकामांझी छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआइ का खाता भी नहीं खुल सका। वहीं, पहली बार चुनाव में उतरी छात्र जदयू का भी खास प्रदर्शन नहीं कर सका। जदयू को सीटें काफी कम आई। पिछले चुनाव में एनएसयूआइ और छात्र राजद का गठबंधन था। इस वजह से दोनों का प्रदर्शन ठीक रहा। इस चुनाव में अभाविप और छात्र जदयू का गठबंधन रहता तो मजबूती और होती। पर, दोनों दल के प्रत्याशी अलग-अलग चुनाव में किस्मत आजमाया और इसका सीधा फायदा छात्र राजद को मिली। बांका के कॉलेजों पर पूरी तरह छात्र राजद का कब्जा रहा तो नवगछिया के कॉलेज में लगभग सभी सीटों पर अभाविप सफल रहा। भागलपुर में टीएनबीयू को छोड़कर बाकी सभी कॉलेजों पर अभाविप ने जीत सुनिश्चित किया। जीत के बाद सभी के समर्थकों ने गुलाल खेलकर खुशी का इजहार किया। वहीं, समर्थकों ने जुलूस निकाला। मतगणना को लेकर सुबह से ही केंद्रों पर गहमागहमी रहा।

एसएम कॉलेज में फिर लहराया भगवा

एसएम कॉलेज में एक बार फिर भगवा लहराया है। छात्र राजद को मात्र एक पद से संतोष करना पड़ा है। छात्र राजद के उम्मीदवार नेहा ने संयुक्त सचिव के पद पर जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद् की शांभवी कुमारी ने श्वेता कुमारी को 144 मतों से पराजित कर दिया। शांभवी को 367 मत मिले। उपाध्यक्ष के पद पर परिषद उम्मीदवार रिचा कुमारी को 146 मतों से हराया। उसे 365 मित मिले। सचिव के पद पर समीक्षा ने अनामिका को 250 मतों से पराजित कर दिया। समीक्षा को 423 वोट मिले। संयुक्त सचिव बनीं नेहा ने निकिता को 37 मतों से पराजित किया। नेहा 313 और निकिता 266 मत मिले। कोषाध्यक्ष के पद पर मुस्कान लाल ने रचना भारती को पराजित किया। मुस्कान को 337 और रचना को 230 मत मिले। काउंसलर के पद पर नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी और सोनल कुमारी विजयी हुई।

टीएनबी लॉ कॉलेज

टीएनबी लॉ कॉलेज में सभी सीटों बिना पार्टी से जुड़े छात्रों का दबदबा रहा। अनिकेत ने स्वराज सिंह को 164 मतों से हरा दिया। उपाध्यक्ष के पद पर मो. तहमीद ने साकार सिंह को 106 वोट से हराया। सचिव पद पर अनुराग कुमार ने देवनंदन कुमार को 302 मतों से हराया। पल्लवी ने अंकिता रानी को 169 और कोषाध्यक्ष के पद पर नीतीश कुमार उत्कर्ष वर्मा को 179 मतों से हराया।

**एसएम कॉलेज पद मत
शांभवी कुमारी....अध्यक्ष......367
समीक्षा कुमारी.....सचिव..........423
नेहा कुमारी........संयुक्त सचिव...313
चंदा कुमारी.......उपाध्यक्ष.........365
मुस्कान लाल.....कोषाध्यक्ष....337
नेहा कुमारी.....काउंसेलर........326
शिवानी कुमारी.....काउंसेलर.......316
मनीषा कुमारी.....काउंसेलर........293
प्रियंका कुमारी.....काउंसेलर.......275
सोनल कुमारी.....काउंसेलर........265

**टीएनबी लॉ कॉलेज
अनिकेत...अध्यक्ष...326
मो. तहमीद बाबू...उपाध्यक्ष....313
अनुराग कुमार.....सचिव..........421
पल्लवी कुमारी....संयुक्त सचिव 356
नीतीश कुमार...कोषाध्यक्ष.....317
अविनाश कुमार झा..काउंसलर...242  

**बीएन कॉलेज भागलपुर

अध्‍यक्ष - रोहित कुमार

उपाध्‍यक्ष - प्रिया कुमारी

सचिव-मधु कुमारी, छात्र जदयू 

संयुक्‍त सचिव-सोनू कुमार, छात्र जदयू

कोषाध्‍यक्ष - सुनील कुमार 

कॉलेज प्रतिनिधि - अनिमेष आनंद

कॉलेज प्रतिनिधि - अभिनाश कुमार

कॉलेज प्रतिनिधि - सौरभ कुमार 

**मारवाडी कॉलेज 

अध्‍यक्ष - किशन सोनी

उपाध्‍यक्ष निरंजन कुमार

सचिव पूजा कुमारी

संयुक्‍त सचिव मृत्‍युंजय कुमार

कोषाध्‍यक्ष अमन कुमार लाठ

**मदन अहिल्‍या कॉलेज नवगछिया 

अध्‍यक्ष - लवली कुमारी, अभाविप

उपाध्‍यक्ष - प्रतिभा कुमारी, अभाविप

सचिव - आकांक्षा कुमारी, अभाविप

संयुक्‍त सचिव - निशा कुमारी, अभाविप

कोषाध्‍यक्ष - मौसम कुमारी, छात्र राजद

कॉलेज प्रतिनिधि - नेहा कुमारी, अभावपि

कॉलेज प्रति‍निधि - आरती कुमारी, अभाविप

कॉलेज प्रति‍निधि - तब्‍बसुम खातुन, छात्र राजद

**पीबीएस कॉलेज बांका

अध्‍यक्ष - अमरजीत आनंद, छात्र राजद

उपाध्‍यक्ष - राहुल कुमार झा, छात्र राजद

सचिव - पिंकू कुमार, छात्र राजद

कोषाध्‍यक्ष - ब्रह्मदेव कुमार, छात्र राजद

कॉलेज प्रति‍निधि - ऱाकेश कुमार, छात्र राजद

कॉलेज प्रति‍निधि - सिंटू यादव, छात्र राजद 

**एसएसवी कॉलेज कॉलेज कहलगांव

अध्‍यक्ष-मनोज यादव, निर्दलीय

उपाध्‍यक्ष-छाया कुमारी, अभाविप

सचिव-काजल कुमारी, अभाविप

संयुक्‍त सचिव-कपेश कुमार, अभाविप

कोषाध्‍यक्ष-पितांबर कुमार सिंह, अभाविप

कॉलेज प्रति‍निधि - धनंजय कुमार तिवारी, अभाविप  

कॉलेज प्रति‍निधि - सुमित आनंद, अभाविप  

कॉलेज प्रति‍निधि - सौरभ कुमार सिंह, अभाविप  

कॉलेज प्रतिनिधि - सुमन कुमार यादव, छात्र राजद 

**जेपी कॉलेज नारायणपुर 

अध्‍यक्ष - राजू कुमार

उपाध्‍यक्ष - बाबुल कुमार

सचिव - राहुल कुमार

संयुक्‍त सचिव - माेनी कुमारी

कोषाध्‍यक्ष - नरेन्‍द्र कुमार 

कॉलेज प्रति‍निधि - रिमझिम कुमारी

कॉलेज प्रतिनिधि - अंकुश राज

**जीबी कॉलेज नव‍गछिया 

अध्‍यक्ष - सौरभ कुमार , अभाविप 

उपाध्‍यक्ष - आदित्‍य राज , छात्र राजद 

सचिव - नीतीश कुमार रजक , छात्र राजद 

संयुक्‍त सचिव - अजय कुमार , छात्र राजद 

कोषाध्‍यक्ष - अनीश कुमार , छात्र राजद 

कॉलेज प्रतिनिधि - सौरभ कुमार , छात्र राजद 

कॉलेज प्रतिनिधि - लूसी कुमारी , छात्र राजद 

कॉलेज प्रतिनिधि - कायनात खातून, छात्र राजद 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.