Move to Jagran APP

Corona effect : खुदरा और थोक सामानों के भाव निर्धारित, देख लें... कहीं आप ठगे तो नहीं जा रहे

कोरोना के प्रभाव को रोकने लिए लॉक डाउन है। जिला प्रशासन ने इस दौरान निर्धारित मूल्‍य से ज्‍यादा दर पर सामानों की बिक्री पर सख्‍ती लगा दी है। मूल्‍य भी निर्धारित कर दिए हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 27 Mar 2020 02:12 PM (IST)Updated: Fri, 27 Mar 2020 02:12 PM (IST)
Corona effect : खुदरा और थोक सामानों के भाव निर्धारित, देख लें... कहीं आप ठगे तो नहीं जा रहे

भागलपुर, जेएनएन। जिला प्रशासन ने थोक एवं खुदरा सामानों की कीमत तय कर दी है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से दुकानदारों को उपलब्ध करा दिया गया है।

loksabha election banner

चावल स्वर्णा - 2600-2800 Rs. Quintal, 28-30 Rs. Kg

गेहूं (308) - 2100-2200 Rs. Quintal, 23-24 Rs. Kg

आटा - 2650-3000 Rs. Quintal, 28-32 Rs. Kg

चना - 5500-5700 Rs. Quintal, 58-60 Rs. Kg

तुअर दाल - 8400-8700 Rs. Quintal, 90-95 Rs. Kg

उरद दाल - 8900-9050Rs. Quintal, 92-95 Rs. Kg

मूंग दाल - 9500-10500 Rs. Quintal, 100-110 Rs. Kg

मसूर दाल - 5800-6000 Rs. Quintal, 60-65 Rs. Kg

चीनी - 3600-3700 Rs. Quintal, 40-42 Rs. Kg

गुड़ - 3300-3600 Rs. Quintal, 36-40 Rs. Kg

चाय - 26000-28000 Rs. Quintal, 300-320 Rs. Kg

दूध गाय - 4000-4200 Rs. Quintal, 42-44 Rs. Kg

सरसों तेल मंगल - 9700-10100 Rs. Quintal, 105-110 Rs. Kg

वनस्पति भोज - 8000-8500 Rs. Quintal, 85-90 Rs. Kg

सोया ऑयल - 10200-10400 Rs. Quintal, 105-110 Rs. Kg

आलू - 1700-2000 Rs. Quintal, 22-25 Rs. Kg

प्याज - 2200-2500 Rs. Quintal, 25-30 Rs. Kg

टामाटर - 2200-2400 Rs. Quintal, 25-30 Rs. Kg

नमक - 700-800 Rs. Quintal, 10-18 Rs. Kg

सैनिटाइजर 100 एमएल - 140-150 Rs., 150-160 Rs. Kg

हैंडवॉश 200 एमएल - 40-50 Rs., 45-55 Rs. Kg

मास्क दो पलाय 100 पीस - 1800-2200 Rs., एक पीस 25-30 Rs.,

मुहल्लों की राशन दुकानें खुली रहेंगी

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आए व्यक्तियों की पहचान कर सूचीबद्ध करें। यदि वे स्वस्थ्य हैं तो वे अपने घर में 15 दिनों तक आइसोलेट रहें। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लॉकडाउन है। सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। आवश्यक सेवा बहाल रहेगी। सभी मुहल्लों में राशन की दुकानें खुली रहेंगी।

उन्होंने सही दर पर लोगों को सामान उपलब्ध कराने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। थोक एवं खुदरा विक्रेता के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होनें कहा कि सभी गैस एजेंसी उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की होम डिलीवरी करें। गोदाम पर नही बुलाएं। आवश्यक सेवा बहाल रखने में प्रशासन का सहयोग करें। लोग किसी चीज का भंडारण न करें। सभी किराना दुकानदार अपने दुकान में मूल्य तालिका प्रदर्शित करें। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों को चिन्हित कर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति के साथ उसकी साफ-सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव करवा दें। आइसोलेशन सेंटर के रूप में वह ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करेगा। बैठक में एसएसपी, नवगछिया एसपी, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, सिविल सर्जन आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.