Move to Jagran APP

शहर की सफाई व्यवस्था सौंपी जा सकती है निजी एजेंसी को, नगर निगम में चर्चा शुरू Bhagalpur News

भागलपुर नगर निगम में आज सशक्‍त स्‍थायी समिति की बैठक शुरू हुई। बैठक में शहर की सफाई व्‍यवस्‍था से लेकर स्‍मार्ट सिटी योजना पर चर्चा की जा रही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 12:59 PM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 12:59 PM (IST)
शहर की सफाई व्यवस्था सौंपी जा सकती है निजी एजेंसी को, नगर निगम में चर्चा शुरू Bhagalpur News
शहर की सफाई व्यवस्था सौंपी जा सकती है निजी एजेंसी को, नगर निगम में चर्चा शुरू Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। नगर निगम में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। इसमें शहर की सफाई व्यवस्था निजी एजेंसी को सौंपे जाने का प्रस्ताव भी लाने की संभावना है।

loksabha election banner

सहमति बनने पर बोर्ड से स्वीकृति ली जाएगी। कचहरी चौक, स्टेशन चौक समेत प्रमुख चौराहों पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर शहर के इतिहास, धार्मिक और सांस्कृतिक जानकारी देने कर चर्चा होगी। 51 वार्डो के चौक-चौराहों के सुंदरीकरण और आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस का प्रस्ताव लाया जाएगा। मृत पशुओं के दफन को लेकर स्थायी तौर जगह चिह्न्ति करने का भी निर्णय लिया जाएगा।

मेयर ने नगर आयुक्त से 12 बिन्दुओं पर मांगा जवाब, पूछा-इसमें शिथिलता क्यों

मेयर ने अपने दो वर्षो के कार्यकाल में लिए गए प्रस्तावों पर नगर आयुक्त से अनुपालन रिपोर्ट की मांग की है। नौ नवंबर को 12 बिन्‍दुओं पर प्रतिवेदन मांगा गया था। उन्होंने कहा कि मेयर को जवाब देने में इतनी शिथिलता बरती जा रही है तो आम जनता के साथ व्यवहार का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। मेयर ने नगर आयुक्त से आंतरिक संसाधन के सभी मदों में प्रतिमाह आय-व्यय का ब्योरा, सरकार द्वारा योजना मद में आवंटित और व्यय राशि की जानकारी मांगी है। उन्होंने शाखाओं की कार्य विवरणी, निगम के संसाधनों की संख्यावार विवरणी, निगम की दुकान, मकान व भूमि की वार्डवार जानकारी भी मांगी है।

योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट, स्थायी और अस्थायी कर्मियों की जानकारी आदि का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। इसके साथ ही गैरकानूनी तरीके से बना गए भवन और इस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं, मेयर सीमा साहा ने 11 अक्टूबर को स्थायी समिति सदस्य के तीन रिक्त पदों पर पार्षद हंसल सिंह, सदानंद और फरीदा आफरीन को मनोनीत किया था। इन्हें एक माह बाद भी शपथ नहीं दिलाई गई। मेयर ने बताया कि नगर आयुक्त से दो बार पत्रचार किए जाने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में उपस्थिति को लेकर संशय बरकरार है। बैठक के लिए मेयर, डिप्टी मेयर और चार सदस्य हैं, जिससे कोरम पूरा हो जाएगा।

डीप बोरिंग से दस दिनों के अंदर शुरू होगी जलापूर्ति

शहर में जलापूर्ति योजना के तहत डीप बोरिंग के कार्यो में सुस्ती पर सोमवार को मेयर सीमा साहा ने योजना शाखा प्रभारी से जवाब मांगा है। इस दौरान उन्होंने डीप बोरिंग के ठेकेदारों से भी संवाद किया। मेयर ने कहा कि जिस बोरिंग का कार्य 90 फीसद तक पूरा हो गया है, उससे 10 दिनों के अंदर आपूर्ति शुरू करें। दरअसल, शहर में 19 डीप बोरिंग के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 8.74 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, लेकिन अब तक केवल चार वार्डो में बोरिंग हुई है। मेयर ने कहा कि डीप बोरिंग के कायरे की अद्यतन रिपोर्ट निगम अभियंता से तैयार करवाया जाएगा। इसके बाद बेवजह विलंब करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

डंपिंग ग्राउंड की समस्या पर जिलाधिकारी से मिलीं मेयर

कूड़े का कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में निस्तारण को लेकर मेयर सीमा साहा ने सोमवार को डीएम प्रणव कुमार से मुलाकात की। मेयर ने कहा कि कूड़ा गिराने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। डीएम से डंपिंग ग्राउंड की सुरक्षा और सीमांकन कराने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.