Move to Jagran APP

बिहार कृषि विश्वविद्यालय की लैब में चिनिया केले को मिला पुनर्जीवन, तैयार की पौध बढ़ाएगी किसानों की आय

तीन दशक पूर्व तक औषधीय गुणों से भरपूर खास स्वाद-सुगंध वाले चिनिया और मालभोग केले बिहार की पहचान हुआ करते थे। 80 प्रतिशत उत्पादन इन्हीं दोनों केलों का था। बाद के समय में पनामा बिल्ट बीमारी के कारण केले की इन किस्मों की खेती कम होती चली गई।

By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuPublished: Sat, 04 Feb 2023 05:25 PM (IST)Updated: Sat, 04 Feb 2023 05:25 PM (IST)
बिहार कृषि विश्वविद्यालय की लैब में चिनिया केले को मिला पुनर्जीवन, तैयार की पौध बढ़ाएगी किसानों की आय
बिहार कृषि विश्वविद्यालय की लैब में चिनिया केले को मिला पुनर्जीवन, तैयार की पौध बढ़ाएगी किसानों की आय

ललन तिवारी, भागलपुर। तीन दशक पूर्व तक औषधीय गुणों से भरपूर खास स्वाद-सुगंध वाले चिनिया और मालभोग केले बिहार की पहचान हुआ करते थे। 80 प्रतिशत उत्पादन इन्हीं दोनों केलों का था। बाद के समय में पनामा बिल्ट बीमारी के कारण केले की इन किस्मों की खेती कम होती चली गई। अब बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने टिश्यू कल्चर के माध्यम से चिनिया केले के पौधे तैयार किए हैं। ये पौधे किसानों के साथ वन व कृषि विभाग को दिए जाएंगे। पनामा बिल्ट रोग से मुक्त रहने के कारण किसान इनकी खेती की ओर फिर से अग्रसर होंगे। चिनिया केले की कीमत आम केले से अधिक मिलती है। इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी।

loksabha election banner

प्रयोगशाला में किया गया परीक्षण

विश्वविद्यालय की टिश्यू कल्चर लैब के प्रभारी सह विज्ञानी डा. एच मीर बताते हैं कि चिनिया केले के गुणवत्तायुक्त निरोगी पौधे का प्रयोगशाला में कई स्तरों पर परीक्षण किया जा चुका है। इसके बाद पौधों को मिट्टी में लगाया गया है। टिश्यू कल्चर से तैयार पौधों से चिनिया केला 13 से 15 माह में तैयार हो जाता है, जबकि सामान्य पौधों से फल 16 से 17 महीने में तैयार होते हैं। टिश्यू कल्चर से तैयार पौधों की खासियत यह है कि इनसे 30-35 किलोग्राम केले निकलते हैं।

स्वाद और स्वास्थ्य का संगम

चिनिया केला मुलायम, सफेद, सुगंधित और खट्टे-मीठे स्वाद के अनोखे मिश्रण के साथ होता है। आटा और चिप्स बनाने में भी इनका प्रयोग होता है। जिनकी बाजार में काफी मांग है। यह आयरन से भरपूर, आसानी से पचने वाला, सस्ता और लोकप्रिय फल है। इसके नियमित सेवन से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। इसके अलावा यह गठिया, उच्च रक्तचाप, अल्सर और किडनी से संबंधित रोगों से बचाव में भी सहायक है। यह आंख की रोशनी और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भी काम करता है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन व मिनरल होते हैं।

भारत में एक चौथाई उत्पादन

बिहार कृषि महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डा. फिजा अहमद कहते हैं कि विश्व के केला उत्पादन का 25 प्रतिशत उत्पादन देश में होता है, जबकि विश्व के अनुपात में केले की खेती का 15 प्रतिशत रकबा भारत में है। चिनिया केला थोड़ा अम्लीय होता है। इस कारण इसका स्वाद बेहतर आता है।

टिश्यू कल्चर लैब में चिनिया केले का गुणवत्तापूर्ण और निरोग पौधा सृजित करने पर अनुसंधान किया गया है। जल्द ही किसानों को बड़े पैमाने पर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। - डा. डीआर सिंह, कुलपति, बीएयू सबौर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.