Move to Jagran APP

Bihar Rains : भागलपुर में घनघोर बारिश, अगले 24 घंटे का Weather Update

Bihar Rains बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। दुर्गा पूजा और दशहरे के त्योहार का उत्साह घरों में कैद हो गया है। सजे पंडालों में वीरानगी छाई हुई है। भागलपुर में शाम 4.15 बजे घनघोर काले बादल उमड़ पड़े। मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई।

By Jagran NewsEdited By: Shivam BajpaiPublished: Tue, 04 Oct 2022 05:07 PM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 05:07 PM (IST)
Bihar Rains : भागलपुर में घनघोर बारिश, अगले 24 घंटे का Weather Update
Bihar Rains : भागलपुर-जमुई-खगड़िया-बांका समेत कई जिलों में बारिश

 Bihar Rains, आनलाइन डेस्क, भागलपुर: बिहार में दुर्गा पूजा और दशहरे के त्योहार पर मौसम ने खलल डाल दिया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 12 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी। इधर भागलपुर-बांका-जमुई-खगड़िया में झमाझम बारिश हो रही है। शाम के चार बजे आसमान में ऐसे काले बादल उमड़ पड़े, जैसे मानों शाम के सात बज रहे हो। मेघ गर्जन के साथ भागलपुर में जोरदार बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया।

loksabha election banner

अगले 24 घंटे का Weather Update

पूजा पंडाल पहुंचे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों से पूजा पंडाल की गिरने की सूचना मिली है। पूजा पंडालों में जलजमाव हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो 24 घंटे तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। प्रबल बारिश की संभावना है। चार अक्टूबर और पांच अक्टूबर को मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वोत्तर दिशा में बने चक्रवाती परिसंचरण है। गंगा के मैदानी क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना पहले ही जताई जा चुकी है।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण मौसम विभाग की माने तो इस प्रकार का मौसम फिलवक्त तीन दिन तक बना रहेगा। स्थानीय स्तर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके कारण वर्षा की संभावना है। मानसून सक्रिय हुआ है।

जमुई में पानी-पानी हुआ दशहरा मेला...

  • - स्टेडियम मैदान और पंच मंदिर के समीप जमा हुआ 2 फीट से ज्यादा पानी
  • - महिसौड़ी महाराजगंज रोड में भी घुटने से ऊपर चल रहा पानी
  • - 11:30 बजे से 4:00 बजे तक झमाझम हुई वर्षा

जमुई : नवमी के दिन तकरीबन 4 घंटे की झमाझम वर्षा ने जमुई में दशहरा मेला को पानी पानी कर दिया। वर्षा की वजह से लोग घरों में दुबके रहे। नतीजतन मेला के दिन में भी शहर से लेकर गांव तक की सड़कें वीरान रही। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा व पंडाल के समक्ष दो फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया। कमोबेश ऐसा ही दृश्य पंचमंदिर के प्रांगण में भी उत्पन्न हो गया। खैरा की ओर से पंचमंदिर जाने वाली सड़क पर भी लगभग तीन फीट पानी जमा हो गया है। ऐसी ही स्थिति महिसौड़ी- महराजगंज तथा महाराजगंज-कचहरी चौक सड़क पर भी बन गई। मेला के दिन जोरदार वर्षा से आयोजन समिति से लेकर दुकानदार तथा बच्चे और महिलाएं विशेष मायूस हैं।

हालांकि मौसम साफ हुआ तो मेला घूमने तथा सामग्री बेचने के लिए कल अर्थात बुधवार विजयादशमी का दिन पर्याप्त है। फिर भी ठेला और फुटपाथ पर दुकानदारी करने वालों को भारी नुकसान प्रतीत हो रहा है। स्टेडियम मैदान स्थित दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सचिव रवि सिंह ने बताया कि पानी जमा होने से मेला प्रभावित हुआ है। पानी निकासी का इंतजाम किया जा रहा है। इसके बावजूद मैदान में कीचड़ समाप्त करना मुश्किल है। लिहाजा माता का दर्शन तो किसी प्रकार हो जाएगा लेकिन मेले का आनंद लेना परेशानी का सबब होगा।

इधर जोरों की वर्षा से किसानों को भी झटका लगा है। खरीफ फसल के बाद अब रबी की बुवाई प्रभावित होने की आशंका सताने लगी है। आकस्मिक फसल की बुवाई तो पहले ही सितंबर माह की वर्षा की भेंट चढ़ चुकी है। वैसे इस वर्षा को भविष्य के लिए लोग फायदेमंद बता रहे हैं। जलाशयों में जल संचय होने के साथ-साथ भूगर्भ जल स्तर भी बरकरार रखने में नवमी की यह वर्षा अहम साबित होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.