Move to Jagran APP

Bihar Politics News: CM नीतीश के MLA गोपाल मंडल अचानक बन गए हनुमान, खूब मचाया धमाल

Bihar Politics News भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भागवत कथा सुनने पहुंच गए। वहां उन्‍होंने हनुमान जी के साथ जमकर ठुमके लगाए। गोपाल मंडल सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के हैं। उनकी पत्‍नी पंंचायत चुनाव लड़ रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 12:41 AM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 05:20 PM (IST)
गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल।

आनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। Bihar Politics News: विधायक गोपाल मंडल किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। अक्‍सर उनका वीडियो वायरल होता रहता है। खास बात है कि वे अंत में अपने बयान में अडि‍ग रहते हैं। वे अपनी पार्टी जदयू की भी आलोचना करने से नहीं कतराते। कई बार राजद नेताओं की भी प्रशंसा कर चुके हैं। बाद में उन्‍होंने सफाई देनी पड़ी थी। हाल के दिनों वे अपने सांसद अजय कुमार मंडल को शराब कारोबार करने वाला बताकर सबको चौंका दिया। क्‍योंकि दोनों एक ही पार्टी हैं तथा एक ही जिले के जनप्रतिनिधि भी। 

loksabha election banner

इस बार भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फ‍िर सुर्खियों ने आ गए हैं। अब तक बार-बालाओं के साथ थिरकने वाले विधायक अचानक भागवत कथा सुनने पहुंच गए। वहां उन्‍होंने हनुमान जी के साथ नृत्‍य किया। मंच पर खूब धमाल मचाया। ऐसा लग रहा था कि कथा मंच में दो-दो हनुमान उछल रहे हों। 

जानकारी के अनुसार, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का यह विधायक मंगलवार की देर रात इस्‍माइलपुर प्रखंड के केलाबाड़ी गांव पहुंचे। वहां भागवत कथा चल रहा था। विधायक ने वहां भावगत कथा श्रवण किया। इसी दौरान विभिन्‍न देवी-देवताओं के रूप में नृत्‍य कर रहे कथा कलाकारों के साथ विधायक भी मंच पर पहुंच गए। मंच पर खूब उछले और धमाल मचाया।  हनुमान जी के साथ उन्‍होंने कई ठुमके लगाए। इसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस दौरान उनकी पत्‍नी सविता देवी भी मौजूद थींं।  

यहां बता दें कि हनुमान मंदिर केलाबाड़ी में दो दिसंबर से सात दिवसीय भागवत कथा प्रवचन हो रहा है। यहां वृंदावन मथूरा के संत बाल व्‍यास भागवत शरण महाराज का प्रवचन हो रहा है। कथा सुनने विधायक गोपाल मंडल वहां पहुंचे। विधायक ने अपनी पत्‍नी के लिए वहां लोगों से वोट मांगे। उनकी पत्‍नी सविता देवी जिला परिषद उम्‍मीदवार हैं। इस्‍मालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होगा। लगातार यहां चुनाव प्रचार हो रहा है। विधायक की प्रतिष्‍ठा यहां दांव पर लगी है। वर्ष 2016 में विधायक की पत्‍नी जिला परिषद सदस्‍य का चुनाव लड़ी थी,‍ जिसमें वह प‍राजित हो गई थी। इस कारण इस बार विधायक हर हाल में अपनी पत्‍नी को जीतना चाह रहे हैं। 

पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान उन्‍होंने अपनी की पार्टी के भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल को शरात तस्‍कर तक कह डाला था। उन्‍होंने कहा था कि सांसद अफीम की खेती करवाते हैं। आरोप लगाया कि जब मेरी पत्‍नी चुनाव लड़ रही है तो सांसद जिप अध्‍यक्ष के लिए दूसरे का समर्थन क्‍यों कर रहे हैं। विधायक गोपाल मंडल लगातार कह रहे हैं कि उनकी पत्‍नी चुनाव जीतेगी और जिला परिषद अध्‍यक्ष बनेगी।  

यहां बता दें कि उनका कई वीडियो बार बालाओं के साथ नृत्‍य करने हुए वायरल हुआ है तो कई सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के दौरान लड़कियों के साथ डांस करते हुए। रायफल के साथ भी वे दिखे हैं। उनका विवादों से दामन और चोली का साथ है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.