बिहार: बंदर के पेट में गर्म सरिया घोंपकर हत्या, गुस्साए हलवाई ने की क्रूरता; लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
Bihar Monkey Murder भागलपुर जिले के शाहकुंड बाजार स्थित सुमन जलपान मिठाई दुकानदार के संचालक सुमन कुमार ने मंगलवार की शाम पांच बजे अपनी ही दुकान में एक बंदर के पेट में गर्म सरिया घुसेड़ उसे मौत के घाट उतार दिया।
बंदर के साथ किए गए इस कृत्य को बाजार में मौजूद स्थानीय लोगों ने देखा तो उनसे रहा नहीं गया। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और बंदर के शव को लेकर शाहकुंड अकबरनगर मुख्य मार्ग स्थित बीच बाजार पहुंच गए।
यहां लोगों ने बीच सड़क शव रखकर सड़क को जाम कर दिया और आगजनी एवं प्रदर्शन करने लगे।
दुकान बंदकर भागा आरोपी
पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा शव
कठोर सजा का है प्राविधान