Move to Jagran APP

Bihar Chunav 2020 Results :विरासत की राजनीति को मिला नया आयाम, राजद की झोली में आई ठाकुरगंज सीट

Bihar Chunav 2020 Results किशनगंज के ठाकुरगंज सीट पर राजन ने पहली बार जीत की है। राजद के टिकट पर परचम लहराने वाले सऊद आलम को लगभग 80 हजार वोट मिला। वे कांग्रेस के दिग्गज रहे स्व. मौलाना असरारूल हक कासमी के पुत्र हैं।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 07:31 PM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 07:31 PM (IST)
Bihar Chunav 2020 Results :विरासत की राजनीति को मिला नया आयाम, राजद की झोली में आई ठाकुरगंज सीट
राजद के टिकट पर जीत परचम लहराने वाले सऊद आलम अपने समर्थकों के साथ।

किशनगंज, जेएनएन। Bihar Chunav 2020 Results : नेपाल और बंगाल का सीमावर्ती ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर पहली बार राजद का खाता खुला है। हालांकि इससे पहले 77 में जनता पार्टी के टिकट पर और 90 में जनता दल से मो. सुलेमान को कामयाबी मिल चुकी है। लेकिन पार्टी गठन के बाद पहली बार इस सीट पर राजद का खाता खुला है। राजद के टिकट पर जीत परचम लहराने वाले सऊद आलम को लगभग 80 हजार वोट मिला। सऊद आलम के बारे में अब यह कहा जाने लगा है कि पिता को विरासत को आगे बढ़ाएंगे। वे कांग्रेस के दिग्गज रहे स्व. मौलाना असरारूल हक कासमी के पुत्र हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल को लगभग 23 हजार वोटों के अंतर से शिकस्त देकर राजद की झोली में यह सीट डाला। 

loksabha election banner

ठाकुरगंज सीट पर कुल दस प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें जदयू प्रत्याशी के तौर पर निवर्तमान विधायक नौशाद आलम तीसरे और एआइएमआइएम प्रत्याशी महबूब आलम चौथे स्थान पर रहे। इनके अलावा शेष छह प्रत्याशियों का जमानत जब्त हो गया। खास बात यह रही कि लोजपा भी यहां मैदान में थी लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई। दलीय प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे। 2010 में 36 हजार और 2015 में 74 हजार से अधिक वोट लाकर लगातार दो चुनाव में जीत दर्ज कर चुके नौशाद आलम इस दफे तीसरे स्थान पर पिछड़ गए। उन्हें 22 हजार मतों से संतोष करना पड़ा। जबकि जिले की दो सीट पर बंपर जीत दर्ज करने वाली एआइएमआइएम यहां वोटकटवा साबित हो गई। जाप व शिवसेना समेत अन्य पार्टियों के और निर्दलीय प्रत्याशी भी कोई खास कमाल नहीं कर सके।

ठाकुरगंज विधानसभा का चुनाव परिणाम

1. मु. कलीमुद्दीन (लोजपा) - 2490

2. मु. नौशाद आलम (जदयू) - 22082

3. सउद आलम (राजद) - 79909

4. देवव्रत कुमार गणेश (जाप) - 2479

5. नवीन कुमार मल्लाह (शिव सेना) - 1636

6. महबूब आलम (एआइएमआइएम) - 18925

7. शहनवाज (आरएसएमपी) - 1919

8. गोपाल अग्रवाल (निर्दलीय) - 56022

9. शाकिर आलम (निर्दलीय) - 2701

10. मु. सफीर आलम(निर्दलीय) - 1489

11. नोटा - 2076

कुल मत - 192628

जीत का अंतर - 23887


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.