Move to Jagran APP

Bihar chunav 2020 Result : मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम, एसएसपी खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग

Bihar chunav 2020 Result भागलपुर में मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। बढ़त की घोषणा सुन कार्यकर्ता उछल कर लगाते रहे नारा। भाजपा और महागठबंधन के शिविर में रह-रहकर उठता रहा शोर। सुरक्षाकर्मी लगातार शांत कर रहे थे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 01:52 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 01:52 PM (IST)
Bihar chunav 2020 Result : मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम, एसएसपी खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग
भागलपुर में मतदान केंद्रों पर लगे सुरक्षाकर्मी।

भागलपुर, जेएनएन। Bihar chunav 2020 Result :  मतगणना केंद्र में पोस्टल बैलेट और ईवीएम के वोटों की गिनती के प्रारंभिक रुझान में बढ़त पर कार्यकर्ता उछल कर नारे लगाते रहे। बरारी के पालीटेक्निक कॉलेज और महिला आइटीआई के आगे बनाए गए शिविर में एनडीए और महागठबंधन कार्यकर्ता रह-रहकर शोर मचाते दिखे। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां कभी महागठबंधन के अजीत शर्मा, एनडीए के रोहित पांडेय की बढ़त पर गगनभेदी शोर। कोई नहीं है टक्कर में, जीत गया भई जीत गया...यही स्थिति नाथनगर में एनडीए के जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल और महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अली अशरफ सिद्दिकी के कार्यकर्ता शोर मचा रहे थे। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र के समर्थन में कार्यकर्ता रह-रहकर नारे लगा रहे थे। यहां से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल खेमे में कार्यकर्ता भी शोर मचा रहे थे। शोर का सुर भले बदलता रहा लेकिन दोनों प्रमुख खेमे में कार्यकर्ता उछल-उछल कर नारे लगा रहे थे। कहलगांव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इंजीनियर शुभानंद मुकेश और एनडीए के भाजपा प्रत्याशी पवन यादव के समर्थन में काफी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे। दोनों खेमे के कार्यकर्ता कोई नहीं है टक्कर में, कल भी जीते थे, आज भी जीतेंगे जैसे लगा रहे थे। कमोवेश यही स्थिति गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की बढ़त पर कार्यकर्ता नारे लगाते रहे। इस विधानसभा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार के कार्यकर्ता मायूस दिखे। उनके खेमे में कार्यकर्ताओं की संख्या कम दिखाई दे रही थी। सुल्तानगंज के एनडीए के जदयू प्रत्याशी प्रो. ललित मंडल और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार के कार्यकर्ता अपेक्षाकृत शांत दिखे। इस विधानसभा सीट के जदयू प्रत्याशी समर्थक खेमे के कार्यकर्ता हाथ उठाकर खुशी का इजहार कर रहे थे। पीरपैंती विधानसभा से पहुंचे एनडीए के भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर ललन कुमार समर्थक खेमे में ज्यादा उत्साह था। जैसे-जैसे वज्रगृह से प्रत्याशियों को मिलने वाले वोटों और राउंड की घोषणा होती रही, कार्यकर्ता शोर मचाते रहे।

loksabha election banner

कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच भ्रमणशील रहे पुलिस अधिकारी

जिले के सभी सातो विधानसभा सीट के वोटों की गिनती बरारी स्थित पालीटेक्निक कॉलेज और महिला आइटीआई में हो रही है। मतगणना के परिणाम बाद प्रत्याशी समर्थकों के बीच जीत-हार को लेकर कोई हिंसक झडृप नहीं हो इसका मुकम्मल इंतजाम किया गया है। डीआइजी सुजीत कुमार, भागलपुर एसएसपी आशीष भारती, नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम स्वयं इलाकाई गतिविधियों की पल-पल की जानकारी लेते रहे। अद्र्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां स्थानीय थानों की गश्ती दल के साथ भ्रमणशील रही। चीता दल के जवान शहरी क्षेत्र में गश्त लगाते रहे। सिटी एसपी एसके सरोज, सिटीएएसपी पूरण कुमार झा, यातायात डीएसपी आरके झा, सार्जेंट मेजर केके शर्मा शहर में भ्रमणशील रहते हुए हालात का जायजा लेते रहे। नवगछिया और कहलगांव में एसडीपीओ, सुल्तानगंज में विधि-व्यवस्था डीएसपी भी भ्रमणशील रहे।

है हो, लफुआ अर पैन्हैं मुरेठा बांधी अलाप शुरू करी देलै छलै

एग्जिट पोल के संदेश बाद से जिले के कई इलाके में कुछ अजीबोगरीब बदलाव देखने को मिलने लगा था। नवगछिया से आए मतगणना का हाल जानने आए संजय कुमार, पंकज प्रणय ने बताया कि मतगणना का रुझान हमें काफी सुकून पहुंचाया है। जीतने वाला कोई भी हमें कुछ देने वाला नहीं। हम उनसे कुछ मांगने भी नहीं जाने वाले। पर्याप्त है हमें खाने-पीने लायक जमीन, रोजगार-धंधा। बस हमें इस बात की चिंता सताने लगी थी कि एग्जिट पोल के बाद इलाके में कुछ अजीबोगरीब बदलाव देखने को मिलने लगा था। कम से कम अब सुकून जरूर मिला कि ऐसे तत्व फिर मांद में घुस जाएंगे। दोनों ने स्थानीय भाषा में बड़े निश्चिंत भाव से कहा है हो, भाई जी, लफुआ अर पैन्हैं मुरेठा बांधी अलाप शुरू करी देलै छलै। आबै उ अरिन्ह फरू नजर नै एैतै...सब मांद म ढुकी जैतै।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.