Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election Results 2020 : किशनगंज में धाराशायी हो गया एनडीए, अमौर में रिकार्ड मतों से जीते AIMIM प्रत्‍याशी

Bihar Assembly Election Results 2020 पूर्णिया जिले में विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड अमौर सीट के नाम रहा। किशनगंज जिले में एनडीए पूरी तरह धाराशायी हो गया। जदयू का कोचाधामन और ठाकुरगंज सीट बचा पाना मुश्किल हो गया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 11:53 AM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 11:53 AM (IST)
अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में एआइएमआइएम का बेहतर प्रदर्शन।

किशनगंज/पूर्णिया, जेएनएन। Bihar Assembly Election Results 2020 : अल्पसंख्यक बहुल किशनगंज जिले में एनडीए पूरी तरह धाराशायी हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो सभा के बावजूद कोचाधामन और ठाकुरगंज सीट बचा पाना मुश्किल हो गया। कोचाधामन पर एआइमआइएम तो ठाकुरगंज पर राजद के हाथों जदयू को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं शीट शेयरिंग में भाजपा के हिस्से में आई किशनगंज और बहादुरगंज सीट पर जीत नहीं मिल पाया। किशनगंज में कांग्रेस तो बहादुरगंज में एआइएमआइम को जीत मिली। कुल मिलाकर चार में दो सीट ओवैसी और दो महागठबंधन के खाते में चली गई। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठाकुरगंज और कोचाधामन विधानसभा में जनसभा कर एनआरसी जैसे मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट कर संदेश देने की कोशिश की थी। बावजूद इन दोनों सीट पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

loksabha election banner

किशनगंज के हिसाब से देखें तो ओवैसी की किलेबंदी में महागठबंधन को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा। महागठबंधन के खाते में दो सीट रही। हाालंकि कांग्रेस का मजबूत गढ़ कहा जाने वाला बहादुरगंज सीट पर एआइएमआइम को जीत मिली। लेकिन राजद ने ठाकुरगंज सीट जीतकर हिसाब बराबर कर लिया। वहीं कोचाधामन से लगातार दो बार जीत चुके जदयू प्रत्याशी को एआइएमआइएम ने जोरदार झटका दिया। जबकि ठाकुरगंज सीट पर राजद की आंधी में जदयू प्रत्याशी चारों खाने चित हो गए। इसी तरह एआइएआइएम के आगे बहादुरगंज में एनडीए प्रत्याशी लखनलाल पंडित टिक नहीं पाए। हालांकि किशनगंज में कांटे की टक्कर में भाजपा को शिकस्त झेलना पड़ा।

अमौर से अख्तरूल इमान ने सर्वाधिक 52,515 मतों से दर्ज की जीत

पूर्णिया जिले में विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड अमौर सीट के नाम रहा। यहां से एआइएमआइएम के अख्तरूल इमान ने जदयू के सबा जफर को 52,515 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। अख्तरूल इमान को 94,459 और सबा जफर को 41,944 मत मिला। अमौर से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक अब्दुल जलील मस्तान 31,863 मतों से तीसरे स्थान पर रहे। मतों के अंतर से जीतने वालों में दूसरे स्थान पर धमदाहा से जदूय विधायक लेसी ङ्क्षसह रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि राजद के दिलीप यादव को 33,594 मतों से हराया। लेसी ङ्क्षसह को 97,057 और दिलीप यादव को 63,463 मत मिला। पूर्णिया सीट से भाजपा के विजय खेमका को 97,757 और कांग्रेस की इंदू सिन्हा को 65,603 मत प्राप्त हुआ। यहां से विजय खेमका ने 32,154 मतों से जीत दर्ज की। बायसी से एएमआइएमआइ के सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद को 68,416 और बीजेपी के विनोद कुमार को 52,043 मत मिला। कसबा विधान सभा से कांग्रेस के मो आफाक आलम को 77,410 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदि लोजपा के प्रदीप कुमार दास को 60,132 मत मिला। रूपौली से जदयू के बीमा भारती को 64,324 मत तो लोजपा के शंकर सिंह को 44,994 मत प्राप्त हुआ। बनमनखी से भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि को 93,594 मत और राजद के उपेंद्र शर्मा को 65,851 मत मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.