Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election 2020 : एक तरफ भ्रष्टाचार, दूसरी तरफ सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प: नित्यानंद राय

Bihar Assembly Election2020 स्‍टार प्रचारक भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को अररिया में दो एनडीए प्रत्‍याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा केंद्र में पीएम मोदी और राज्‍य में सीएम नीतीश के अगुवाई में विकास की गंगा बह रही है।

By Amrendra TiwariEdited By: Published: Wed, 04 Nov 2020 11:03 PM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2020 11:03 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020 : एक तरफ भ्रष्टाचार, दूसरी तरफ सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प: नित्यानंद राय
अररिया में सभा को संबोधित करते नित्‍यानंद राय।

अररिया, जेएनएन। Bihar Assembly Election2020, बुधवार को कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कपरफोड़ा के मैदान में भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संबोधित किया। इस बीच अबकी बार नितीश कुमार समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ङ्क्षजदाबाद के नारे गूंजते रहे । पीले पीले तोरनद्वार तो पीले रंग के झंडा से पटा सभा स्थल हर्ष उल्लास से भरपूर था । आमजन अपने नेता को सुनने के लिये तपती धूप में भी बगैर किसी परेशानी के नेताओं को मंत्रमुग्ध हो सुनते रहे ।चुनावी सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा द्वारा किया गया । मंच संचालन जिला महासचिव सह मुखिया प्रतिनिधि राकेश विश्वास ने किया । चुनावी सभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एक तरफ भ्ष्र्टाचार का जनक है तो दूसरी तरफ राष्ट्र व राज्य को सशक्त, संप्रभु व समृद्ध बनाने को लेकर एनडीए की सरकार, एक तरफ वही परिवार है जिसे केवल अपना परिवार ही सबकुछ है । एक तरफ वह है जिसके लिये बिहार की पूरी आबादी ही परिवार है । राष्ट्र यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास व दिन रात के परिश्रम से न केवल देश वरण विश्व बिरादरी में अपना अलग नित नया मुकाम हासिल कर रहा है । लेकिन इन लुटियन गैंग को राष्ट्र की मजबूती, सेना का शौर्य, चहुंमुखी विकास रास नहीं आ रहा । उन्हें एयर स्ट्राइक का भी सबूत चाहिये । उन्होंने बताया कि राष्ट्र की सेना के शौर्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना व पड़ोसी आतंक परस्त राष्ट्र पाकिस्तान का गुणगान करना ही विपक्ष की नियति बन गयी है ।

loksabha election banner

सजगता, संजीदगी व भरोसे के साथ एनडीए के मार्गदर्श में आगे बढ रहा राज्य

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चुनावी सभा को आश्वस्त करते हुये कहा कि राष्ट्र के नाम राष्ट्र के पराक्रम के नाम पर बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सजगता, संजीदगी व भरोसे के साथ राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं । उन्होंने सिकटी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल को जीताकर भेजने की अपील की । उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं जिसमें उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना समेत राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार हर घर नल का जल, हर घर बिजली, हर खेत की ङ्क्षसचाई, छात्रों के लिये संचालित विभिन्न योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हर घर शौचालय, वैश्विक महामारी के समय प्रवाशी श्रमिकों की समस्या का समाधान को लेकर केंद्र सरकार के कंधा से कंधा मिलाकर चाहे वह प्रवासी श्रमिकों के लिये अनाज की व्यवस्था हो, स्वास्थ्य सुविधा हो या फिर कोरेंटिन सेंटर सभी जगह अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध हो सके सरकार प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मचारी, डॉक्टर दिन रात एक कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुये अंजाम दिया। वहीं अररिया लोकसभा के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार ङ्क्षसह ने युवाओं का आह्वान करते हुये कहा कि युवा भविष्य का निर्माता है उनसे विशेष अधिकार से कहना है कि आप आगे आयें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नितीश कुमार आपके सपनों का भारत व विकसित बिहार को सशक्त व संप्रभु बनाने के लिये आपके सपने के साथ खड़ी है । उन्होंने जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर राज्य के नाम पर राष्ट्र के नाम पर मतदान कर भाई विजय कुमार मंडल को जिताकर भेजने की अपील की ।

वक्ताओं में जदयू के प्रदेश महासचिव घनश्याम मंडल, प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, शशिकांत मिश्रा, मो शमशुल, बिनेश यादव, आदि थे। 

सरकार बनी तो 15 दिनों में मांस फैक्ट्री व बूचडख़ाने होंगे बंद

इधर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय फुलकाहा स्थित कुनकुन देवी उच्च स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से उतरे की उपस्थित लोगों ने नित्यानंद राय के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। माहौल को देखते हुए नित्यानंद राय ने जल्दबाजी में हीं अपना भाषण देकर वापस विदा लेने में भलाई समझी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश यादव को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याणकारी योजना व उससे मिलने वाले लाभ की चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि मेरे सरकार में गौ तस्करी पर रोक लगी इस बार बनी तो 15 दिनों के भीतर सारे मांस फैक्ट्री एवं बूचडख़ाने बंद कर दिए जाएंगे। विकास एवं बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कोई खास बयान नहीं दिया। हालांकि जल्दबाजी में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई वे भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.