Move to Jagran APP

Article 370 : पुलिस को किया हाई अलर्ट, सोशल नेटवर्क पर भी रखी जा रही नजर Bhagalpur News

जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के बाद भागलपुर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस की पैनी नजर हरेक जगह है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 05 Aug 2019 01:37 PM (IST)Updated: Mon, 05 Aug 2019 01:37 PM (IST)
Article 370 : पुलिस को किया हाई अलर्ट, सोशल नेटवर्क पर भी रखी जा रही नजर Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने को लेकर भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया गया है। मुख्यालय ने भागलपुर पुलिस को निर्देश दिया है कि 370 हटाने पर विभिन्न जगहों पर हो रहे जश्न की निगरानी रखने को कहा है, ताकि असामाजिक तत्व जश्न की आड़ में हिंसा या तनाव ना पैदा कर सके।

loksabha election banner

इधर, डीआइजी विकास वैभव ने एसएसपी आशीष भारती को सभी थानों को अलर्ट करने का निर्देश दिया है। पुलिस संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाकर रख रही है। पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है। सोशल नेटवर्क WhatsApp, Facebook, Twitter आदि पर भी पुलिस को नजर रखने को कहा है। अल्‍पसंख्‍यक इलाकों में भी खासी नजर रखी जा रही है।

इस बीच पुलिस ने हरेक मुख्‍य चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात कर दिए हैं। दोपहिया और चारपहिया वाहन से पुलिस शहर में पेट्रोलिंग कर रही है। जिले के कई संवेदशील क्षेत्रों में भी पुलिस को भेज दिया गया है।

बता दें कि धारा-370 हटाने के बाद लोगों में जश्न का माहौल है। भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, भागलपुर एसएसपी आशीष भारती, नवगछिया के प्रभारी एसपी ने संयुक्त रूप से जिले के सभी डीएसपी, एसडीओ समेत अन्य अफसरों को अलर्ट रहने को कहा है। डीआइजी विकास वैभव ने भी एसएसपी को कहा है कि वे अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी कराएं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे।

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में जिला पुलिस व रिर्जव बल ने शहर में सोमवार को फ्लैग मार्च किया। इसकी शुरूआत पुलिस लाइन से हुई। वहां से फ्लैग मार्च निकलकर तिलकामांझी चौक, रानी लक्ष्मीबाइ चौक, आदमपुर चौक, नया बाजार चौक, सराय, नरगा, विषहरी स्थान, चंपानगर, बाइस बिग्घी चौक, परबत्ती, तातारपुर चौक, कोतवाली चौक, एमपी द्विवेदी रोड, लोहिया पुल, अलीगंज चौक, भीखनपुर, इशाकचक होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची। इसमें एसएसपी के अलावा सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, लॉ एंड आर्डर डीएसपी निसार अहमद शाह, समेत सभी इंस्पेक्टर, थानेदार, चौकी इंचार्ज, सीआइएटी जवान व पुलिस लाइन के रिर्जव जवान शामिल थे।

मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्देश
जिलाधिकारी ने संवेदनशील व अति-संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ फोर्स को तैनात करने का निर्देश दिया है। उन्होंने आगमी स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, विषहरी पूजा, बकरीद को लेकर भी विशेष सुरक्षा का निर्देश दिया है। साथ ही संवदेनशील स्थानों को चिन्हित करने को कहा है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.