Bhagalpur News: नवगछिया में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि तेज, 24 घंटे में 60 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर
Bhagalpur News नवगछिया में गंगा नदी में फिर से जलस्तर बढ़ने लगा है। यहां के इस्माइलपुर-बिंद टोली में पिछले 24 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। बाढ़ नियंत्रण कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल सबकुछ सुरक्षित है। संवेदनशील स्थानों पर खासा निगरानी की जा रही है। लोगों को निचले इलाके में जाने से बचने के लिए कहा गया है।

संवाद सूत्र, नवगछिया। Bhagalpur News:
कटिहार में बाढ़ ने बढ़ाई बच्चों की मुश्किलें
कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में महानंदा नदी उफान पर है। तटबंध के अंदर कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं केलाबाड़ी पंचायत के इमामनगर गांव में महानंदा का पानी प्रवेश करने से गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चे जान जोखिम में डाल पैदल या नाव से पानी को पारकर विद्यालय पहुंचते हैं। ऐसे में अप्रिय घटना की आशंका से अभिभावक भी सहमे रहते हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा इमामनगर में आवागमन की सुविधा को लेकर नाव उपलब्ध कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।