Bhagalpur News: पिता से था अवैध संबंध, विरोध में पुत्र ने दो लोगों के साथ मिलकर महिला को मार डाला
Bhagalpur News नौगछिया पुलिस ने किरण देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीवाना यादव को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी ने अवैध संबंध के चलते किरण देवी की हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। Bhagalpur News: पुलिस ने किरण देवी हत्याकांड के आरोपित परबत्ता थानाक्षेत्र के साहू परबत्ता कनकी टोला निवासी दीवाना यादव उर्फ दीपक यादव पिता गैनी यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्याकांड में शामिल एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया। यह जानकारी एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि 25 मार्च 2025 को रात 8:30 बजे परबता थाना को सूचना मिली कि कनकी टोला निवासी कैलाश मंडल की 50 वर्षीय पत्नी खेत में घास काटने गई थी। इसके घर नहीं लौटने पर खोजबीन के क्रम में गैनी यादव के मकई खेत में उसका शव मिला है।
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष शंभू कुमार घटनास्थल पर पहुचे तथा स्पेशल डाग स्क्वायड की टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की।
इस संबंध में मृतक के पति कैलाश मंडल के लिखित आवेदन के आधार पर परबत्ता थाना में हत्या की प्राथमिक की दर्ज की गई। इसमें दो नामजद और अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
इसमें अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष परबत्ता डीआईओयू को शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल अपराधी दीवाना यादव उर्फ दीपक यादव को नवगछिया बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया। पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुत्र ने अवैध पर जताया था विरोध
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक यादव ने बताया कि उसके पिता गैनी यादव एवं किरण देवी के बीच अवैध संबंध था। इसका वह विरोध करता था। पूर्व में पिता एवं महिला के साथ उसका झगड़ा हुआ था। इसी आक्रोश में आकर वह अपने साला एवं अन्य के साथ मिलकर किरण देवी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।
एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तारी टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी दीवाना उर्फ दीपक यादव पर परबत्ता थाना में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लिए चेतावनी, तेज आंधी- बारिश और ओले का होगा ट्रिपल अटैक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।