Move to Jagran APP

Bhagalpur Durga Puja 2022: महाअष्टमी पूजा में मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने उमड़े श्रद्धालु, कड़े सुरक्षा इंतजाम

Bhagalpur Durga Puja 2022 नवरात्रि की महाअष्टमी पूजा के दौरान भागलपुर में मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने श्रद्धालु उमड़ पड़े। पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यातायात व्‍यवस्‍था को नियंत्रित करने के लिए कई जगह बैरियर लगाए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Amit AlokPublished: Mon, 03 Oct 2022 01:56 PM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 01:58 PM (IST)
Bhagalpur Durga Puja 2022: महाअष्टमी पूजा में मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने उमड़े श्रद्धालु, कड़े सुरक्षा इंतजाम
Bhagalpur Durga Puja 2022: भागलपुर स्थित मारवाड़ी पाठशाला में स्थापित मां की प्रतिमा। तस्‍वीर: जागरण।

भागलपुर, जागरण संवाददाता। Durga Puja 2022: महाअष्टमी पूजा को मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने के लिए के लिए मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। डलिया चढ़ाने वालों में महिलाएं सबसे अधिक है। दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

loksabha election banner

सुबह से ही लाइन में लग गए थे श्रद्धालु

सुबह से ही परवत्ती, मिश्र टोली दुर्गा स्थान, नयाटोला, बरारी रेलवे कालोनी, मिरजानहाट, लाजपत पार्क, सूजापुर, नाथनगर, मुंदीचक दुर्गा स्थान में श्रद्धालु डलिया चढ़ाने के लिए लाइन में लग गए थे। यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान कई मंदिरों में ढाक की थाप पर मां दुर्गा की आराधना होती रही। नयाटोला भीखनपुर दुर्गा मंदिर में अष्टमी पूजा को हलुआ का भोग चढ़ाया गया। जबकि, भीखनपुर मिश्र टोला दुर्गा मंदिर में खिचड़ी का भोग चढ़ाया गया। मारवाड़ी पाठशाला, काली बाड़ी, दुर्गा बाड़ी सहित अन्य मंदिरों में भी अष्टमी पूजा को खिचड़ी का भोग चढ़ाया गया।

आकर्षण के केंद्र बने हैं पूजा पंडाल

इस साल भी मारवाड़ी पाठशाला का पूजा पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है। सप्तमी पूजा की रात से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। मुंदीचक गढ़ैया, कचहरी चौक, आदमपुर, बड़ी खंजरपुर में बनें पूजा पंडाल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है। इन पंडालों को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इक्ट्ठा हो रही है।

सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम

दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हर स्थिति से निबटने के लिए रैफ तैनात किए गए हैं। रविवार से गुरुवार तक समाहरणालय परिसर में 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। तीन पालियों में चार-चार अधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष में डयूटी दी गई है। दुर्गा पूजा की निगरानी के लिए 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भागलपुर व कहलगांव अनुमंडल 354 स्थानों पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। साथ में पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

किन स्थानों पर लगे बैरियर, जानिए

  • डिक्शन मोड़ सब्जी मार्केट की तरफ जाने वाले रास्ते में
  • घंटाघर चौक सुधा डेयरी के पास
  • शहीद भगत सिंह चौक खरीफाबाग जाने वाली मुख्य सड़क पर
  • शहीद भगत सिंह चौक अजंता टाकीज जाने वाली मुख्य सड़क पर
  • मुंदीचक रोड शहीद चौक के समीप हनुमान मंदिर से मुंदीचक जाने वाली सड़क पर
  • खलीफाबाग चौक से खरमन जाने वाली सड़क पर
  • स्टेशन चौक से वेरायटी चौक जाने वाली सड़क पर
  • मोजाहिदपुर थाना के पास
  • कोतवाली चौक मोड़ मंदिर के पास
  • कोतवाली चौक पर पूरब की तरफ

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.