Move to Jagran APP

भागलपुर : एक मजदूर एक ही समय में दो जगह कर रहे काम, उठा रहे मजदूरी, कैसे हुआ यह सब कुछ, पढ़ें यह रिपोर्ट

MNREGA Bhagalpur एक व्यक्ति का बना दो जाब कार्ड एक ही समय में की दो जगह पर मजदूरी। गोराडीह में मनरेगा के काम में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई धांधली। शिकायत मिलने पर उप विकास आयुक्त ने दिए जांच के आदेश।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 11:50 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 11:50 AM (IST)
भागलपुर : एक मजदूर एक ही समय में दो जगह कर रहे काम, उठा रहे मजदूरी, कैसे हुआ यह सब कुछ, पढ़ें यह रिपोर्ट
MNREGA Bhagalpur : जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद होगी आगे की कार्रवाई।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। MNREGA Bhagalpur : भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के मुरहन जमीन पंचायत में मनरेगा के काम में व्यापक धांधली बरती गई है। कई व्यक्तियों के नाम पर दो जाब कार्ड बनाया गया है। जिनका दो जाब कार्ड बनाया गया है, उनको एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर काम दिया गया। दो-दो अलग-अलग काम के लिए राशि का भुगतान किया गया। मामले की शिकायत मिलने के बाद उप विकास आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मामला पूर्व के जनप्रतिनिधियों से जुड़ा है। इसमें मनरेगा कर्मी की भी संलिप्तता है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान उप विकास आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई है।

loksabha election banner

जमीन पर नहीं हुआ काम

मुरहन जमीन पंचायत में बिना कार्य कराए ही पेपर पर कार्य पूर्ण दिखाकर राशि की निकासी कर ली गई। बड़ी पोखर से मनोज शर्मा के खेत तक मिट्टी एवं ईंट सोलिंग का कार्य की स्वीकृति पांच मार्च 17 को मिली। कार्यस्थल पर अभी तक केवल मिट्टी भराई का कार्य मापी पुस्तिका में दर्ज माप के अनुसार नहीं किया गया है। सामग्री से संबंधित कोई भी कार्य कार्यस्थल पर नहीं किया गया है। इस कार्य को पेपर पर पूर्ण दिखाकर मजदूरी के नाम पर 98766 व सामग्री के नाम पर गलत बिल वाउचर उपलब्ध कराकर 1316698 रुपये यानी 2304358 रुपये की निकासी की गई। संबंधित दस्तावेज मनरेगा की वेबसाइट पर डाउनलोड किया गया है।

गोराडीह प्रखंड के मुरहन जमीन पंचायत के मुरहन गांव निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र कुंदन कुमार के नाम पर दो जाब कार्ड बना है। कुंदन कुमार एक ही समय दो स्थलों पर काम किया है है। कुंदन कुमार एक जाब कार्ड पर मास्टर रौल संख्या 2329 के तहत 24 जुलाई 2018 से आठ अगस्त 2018 तक काम किया। इसी जाब कार्ड पर मास्टर रौल संख्या 1569 के तहत नौ मई 19 से 22 मई 19 तक और मास्टर रौल संख्या 3702 के तहत 19 जून से 30 जून 19 तक काम किया। दूसरे जाब कार्ड पर मास्टर रौल संख्या 2335 के तहत 24 जुलाई 2018 से आठ अगस्त 2018 तक काम किया और इसी जाब कार्ड तक मास्टर रौल संख्या 1718 के तहत 10 मई 19 से 25 मई 19 तक और मास्टर रौल 3719 के तहत 20 जून 19 से 29 जून 19 तक काम किया।

मुरहन गांव के गोरख सिंह के पुत्र मुरलीधर सिंह के नाम पर मनरेगा में दो जाब कार्ड मुरलीधर सिंह की एक ही दिन में दो जगह उपस्थिति बनी है। एक जाब कार्ड पर मास्टर रौल संख्या 4915 पर सात फरवरी से 22 फररवरी 19 तक, 5739 पर 25 फरवरी से 12 मार्च 19 तक, 3612 पर 12 जून 19 से 26 जून 19 तक, 1547 पर 22 अप्रैल 21 से सात मई 21 तक और 3699 पर 11 मई 21 से 26 मई 21 तक काम किया। दूसरे जाब कार्ड पर मास्टर रौल संख्या 4990 पर नौ फरवरी 23 फरवरी 19 तक, 5786 पर 28 फरवरी से 15 मार्च 19 तक, 3214 पर आठ जून 19 से 15 जून 19 तक, 1684 पर 24 अप्रैल 21 से नौ मई 21 तक और 3839 पर 12 मई 21 से 27 मई 21 तक काम किया।

रत्तीचुक गांव निवासी राम बहादुर सिंह के पुत्र करीमन सिंह के नाम पर दो जाब कार्ड बनाया गया है। एक ही दिन में दो जगह उपस्थिति दर्ज की गई है। पहले जाब कार्ड पर मास्टर रौल संख्या 2202 पर 20 मई 19 से चार जून 19 तक काम किया। दूसरे जाब कार्ड पर मास्टर रौल संख्या 2204 पर 20 मई 19 से चार जून 19 तक काम किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.