Move to Jagran APP

बीसीए इंटर जोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : तीन लीग जीत अंगिका जोन पहले पायदान पर

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में हुए बीसीए इंटर जोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। आज अंगिका जोन और मगध जोन के बीच होगा पहला सेमीफाइनल होगा। दूसरा सेमीफाइनल चंपारण और सीमांचल जोन के बीच खेला जाएगा। अभी तीन लीग जीत अंगिका जोन पहले पायदान पर है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 21 Dec 2020 08:15 AM (IST)Updated: Mon, 21 Dec 2020 08:15 AM (IST)
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में हो रहा बीसीए इंटर जोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रविवार को हुए बीसीए इंटर जोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अंगिका जोन ने सीमांचल जोन को आठ विकेट पराजित कर दिया। इसके साथ ही अपने तीनों लीग मैच जीतकर अंगिका जोन पूल ए की नंबर वन टीम बन गई। वहीं सीमांचल जोन की टीम दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

loksabha election banner

रविवार की सुबह नौ बजे मिथिला जोन ने शहाबाद जोन को लीग मैच में नौ रनों से पराजित किया। मिथिला जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। आफताब आलम ने 50 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के की मदद से 59 रनों की शानदार पारी खेली। आदर्श ने नाबाद 38 रन बनाए। शहाबाद जोन की ओर से कृष्णा, राहुल और विकास ने एक-एक विकेट लिए।

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहाबाद जोन की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी। बल्लेबाज हर्ष राज ने 39 रन, अंकित ने 24 रन और राहुल ने 21 रन बनाए। मिथिला जोन की ओर से अरविंद ने चार विकेट, भरत ने दो विकेट, विकास व आदर्श ने एक-एक विकेट हासिल किए।  

वहीं, दोपहर बाद अंगिका जोन व सीमांचल जोन के बीच मुकाबला हुआ। सीमांचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 18.3 ओवर में 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। विजय भारती 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अंकित सिंह ने 20 रन बनाए। अंगिका जोन के गेंदबाज अभिषेक कुमार ने चार विकेट, राघवेंद्र, हिमांशु व संजीत ने दो-दो विकेट लिए। 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंगिका जोन की टीम ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। बासुकीनाथ और गौरव की साझेदारी ने सात ओवर में ही टीम का स्कोर 58 रनों पर पहुंचा दिया। कुमार गौरव राज ने 26 गेंदों पर तीन चौके व तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाए। जबकि बासुकीनाथ ने 21 गेंदों पर एक चौके व दो छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली। विकास यादव ने कप्तान रहमतुल्लाह के साथ मिलकर 63 रनों की विजयी पारी खेली। विकास यादव ने 27 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 44 रन व रहमतुल्लाह ने 22 गेंदों पर 20 रन बनाए।

सीमांचल जोन के गेंदबाज मो. सैफ व नवनीत ने एक-एक विकेट झटके।

मैच में अंपायर की भूमिका में संजीव कुमार तिवारी, अनिल गुप्ता, राजेश मंडल निभाई।

इस मौके पर बीसीसीआइ के कोच संजय कुमार, बीसीए पिच क्यूरेटर देवीशंकर, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ. सुनील सिंह, डॉ. आनंद मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, सुमन सिंह, जगदीश शर्मा, डॉ. जयशंकर ठाकुर, फिजियो डॉ. अर्जुन कुमार आदि मौजूद थे।

फाइनल मैच 22 दिसंबर को होगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले करीब चार दर्जन खिलाडिय़ों का चयन होगा। इसमें से बेहतर खिलाडिय़ों का चयन बिहार टीम के लिए होगा। पटना में 25 से 27 दिसंबर के बीच कोरोना जांच होगी। यहां से बिहार टीम दो जनवरी को चेन्नई में आयोजित मुस्ताक अली टूर्नामेंट में शामिल होगी। यहां 10 जनवरी से मैच होना है। इससे पहले 10 दिनों तक खिलाडिय़ों को क्वारंटाइन रहना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.