Bhagalpur: SSC की परीक्षा में सोनू को बिठा अविनाश कुमार बन गया डाक सहायक, प्रमाण पत्रों की जांच में खुली कलई

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में एक युवक किसी और को परीक्षा में बिठाकर पास हो गया। भागलपुर में सत्यापन के दौरान हस्ताक्षर हस्तलिपि और फोटो का मिलान नहीं होने पर उसकी हेरा-फेरी उजागर हो गई। मौका देख वह फरार हो गया।