Move to Jagran APP

पूर्णिया के यास पीड़ित किसानों के लिए 84 करोड़ 57 लाख 75 हजार की राशि स्वीकृत, DBT से अकाउंट में जाएगा मुआवजा

यास तूफान से प्रभावित हुई पंचायतों के 46270 किसानों ने किया है आवेदन 12 सितंबर है अंतिम तिथि। जिले के पांच प्रखंडों में अत्यधिक वर्षापात से 6265 हेक्टेयर में लगी फसल को पहुंचा था नुकसान। बतौर मुआवजा 84.57 करोड़ स्वीकृत।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Sat, 11 Sep 2021 07:47 AM (IST)Updated: Sat, 11 Sep 2021 07:47 AM (IST)
पूर्णिया के यास पीड़ित किसानों के लिए 84 करोड़ 57 लाख 75 हजार की राशि स्वीकृत, DBT से अकाउंट में जाएगा मुआवजा
प्रभावित पंचायतों के 46,270 किसानों ने किया है आवेदन।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। यास तूफान की त्रासदी झेलने वाले किसानों को सरकार ने राहत का मरहम लगाया है। पूर्णिया के पीडि़त किसानों के लिए 84,57,75,000 रुपये मुआवजा के लिए स्वीकृत किया गया है। जिले के यास प्रभावित पांच प्रखंडों के 88 पंचायतों के पीडि़त किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए पीडि़त किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अब तक 46,270 किसानों ने मुआवजा के लिए आवेदन दिया है। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है।

loksabha election banner

जिला कृषि पदाधिकारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि यास से 88 पंचायत प्रभावित पाए गए थे। सभी प्रभावित पंचायतों के किसानों से आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन मिलने के एक माह के अंदर किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।

जिले में 6265 हेक्टेयर में लगी फसल हुई थी बर्बाद

जिले में मई माह के अंतिम सप्ताह में यास तूफान से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। अत्यधिक वर्षापात के कारण खासकर मक्का फसल को काफी क्षति पहुंची थी। भारी बारिश के कारण किसान खेतों से मक्का बाहर नहीं निकाल पाए। कई किसान खेतों से फसल काट नहीं पाए तथा खेतों में ही वह सड़ गए। यह स्थिति कमोबेश जिले के सभी प्रखंडों में थी लेकिन सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कराए गए सर्वे में सिर्फ 6265 हेक्टेयर में लगी फसल क्षति पाई गई। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार जिस प्रखंड के किसानों की 33 फीसद से ज्यादा फसलों को नुकसान हुआ है, उन्हें ही मुआवजा देने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के अनुरूप जिले में सर्वे कराए गए जिसमें 6265 हेक्टेयर में क्षति पाई गई है।

पांच प्रखंडों के किसानों को मिलेगा लाभ

कृषि विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में जिले में पांच प्रखंडों के 88 पंचायतों में यास तूफान से फसल क्षति पाई गई थी। प्रभावित प्रखंडों में अमौर, बैसा, केनगर,धमदाहा एवं रूपौली शामिल है। इन प्रखंडों के 88 पंचायतों में मक्का, गेहूं, सब्जी आदि खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा था। प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 13,500 रुपये की दर से मुआवजा दिया जाएगा। पीडि़त किसानों के आवेदन की जांच कृषि समन्वयक द्वारा की जाएगी जिसके आधार पर राशि का भुगतान किया जाएगा।

यास से प्रभावित प्रखंड एवं पंचायत

1.रूपौली- डोभा मिलिक, मतेली खेमचंद, गोरियर पूर्व, लक्ष्मीपुर गिरधर, बसंतपुर, गोरियर पट्टी, श्रीमत्ता, धोबगिद्धा, पुपेली, भिखनाहा, ङ्क्षसघपुर दियरा, बिजय लालगंज, नाथपुर, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, रामपुर परिहाट, गोरियर पश्चिम, कोयली सिमरा पूर्व, कोयली सिमरा पश्चिम, कांप, भौवापरवल, बिजय मोहनपुर एवं धुसर टीकापट्टी।

2.धमदाहा- दमगारा, कुकरहन पूर्व, बरदेला, पुरंदाहा पूर्व, पुरंदाहा पश्चिम, विशनपुर, कुआरी, रंगपुरा दक्षिण, रंगपुरा उत्तर, माली, इटहरी, धमदाहा पूर्व, धमदाहा पश्चिम, धमदाहा मध्य, कुकरहन पश्चिम, ठारीराजो, निरपुर, रूपशपुर खगहा, सरसी, पारसमणी, दमेली, राजघाट गरेल, चंपावती, चिकनी डुमरिया, धमदाहा दक्षिण, किशनपुर बलुआ।

3. बैसा- नंदनिया, धुसमल, रायबेर, असियानी, बलुआ गोस्तारा, खपड़ा, कनफलिया, मुगरापियाजी, रौटा, मालोपारा, शिशाबाड़ी, मंझौक, कंझिया, चंवार, चंदेल, एवं सिरसी।

4. अमौर- अधांग, भवानीपुर, विशनपुर, दलमालपुर, मच्छट्टा, झोआरी, हफनिया, खाड़ीमाही गांव, अमौर, हरिपुर, रंगराया लालटोली, आमगाछी, बरबट्टा, डहुआबाडी, तीरपारा एवं मझुआ हाट।

5. के.नगर - झुन्नी इंस्तमबरार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.