सत्संग और ध्यान से पापों से मिलती है मुक्ति : आचार्य हरिनंदन बाबा

भागलपुर के कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम में वर्तमान आचार्य हरिनंदन बाबा का जन्‍‍मदिन मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। यहां भंडारा भी हुआ।