Move to Jagran APP

88 आयकर दाता किसानों से वापस होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि, मिलेगा जरूरतमंदों को लाभ

प्रधानमंत्री कृषि सम्‍मान निधि योजना का लाभ सिर्फ मानक के अनुरूप खरा उतरने वाले किसानों को ही मिलेगा। जो किसान आयकर दाता है और इस योजना का लाभ ने लिए हैं उन्‍हें हरहाल में सरकार की इस राशि को लौटना होगा।

By Amrendra kumar TiwariEdited By: Published: Sun, 14 Feb 2021 04:15 PM (IST)Updated: Sun, 14 Feb 2021 04:15 PM (IST)
88 आयकर दाता किसानों से वापस होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि, मिलेगा जरूरतमंदों को लाभ
गलत तरीके से किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को वापस करनी होगी राशि

जागरण संवाददाता, पूर्णिया । पूर्णिया पूर्व के 88 आयकरदाता किसानों से वापस होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल सात लाख 58 हजार की राशि। पूर्णिया पूर्व में आयकर दाता किसानों के खाते से किसान सम्मान निधि योजना की राशि अब वापस ली जाएगी। जिसके लिए उन सभी किसानों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है तथा रुपए वापस नहीं करने पर उन सभी के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। भारत सरकार के गाइडलाइन से हटकर ऐसे किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया गया था जो सरकार को इनकम टैक्स दे रहे थे।

loksabha election banner

फर्जी तरीके से योजना का लाभ लेने वाले किए गए हैं चिन्हित

ऐसे किसानों को प्रखंड में चिन्हित कर लिया किया गया है। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत किसानों को बेहतर आजीविका प्रदान करने के लिए वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया। इसके तहत साल में तीन बार दो-दो हजार की दर से कुल छह हजार रुपये किसानों को दिए जा रहे हैं। लेकिन यह लाभ देश के सामान्य किसानों के लिए है लेकिन यहां आयकर देने वाले किसान भी इसका लाभ उठा रहे हैं। पूरे राज्य में काफी संख्या में ऐसे किसान हैं जो आयकर दाता भी हैं बावजूद किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं।

बीडीओ बोले आयकर दाता किसानों को कर लिया गया है चिन्हित

इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गणना की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रखंड में 88 किसान ऐसे हैं जो इनकम टैक्स पेयी हैं तथा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी ले रहे हैं। ऐसे किसानों से योजना के तहत दी गई राशि वसूली की प्रक्रिया की जा रही है। रुपया वापसी के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने वाले किसानों के मोबाइल आयकर दाता किसानों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उनसे राशि वापसी के लिए निर्देश दिया गया है।

पैसा वापस करने का ऑन और ऑफ लाइन दोनों होगा तरीका

किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पैसे वापस कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु राशि वापसी से संबंधित बैंक विवरण निम्न प्रकार से हैं- खाता धारक का नाम कृषि - निदेशक बिहार पटना , बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, खाता संख्या 38269533475, आईएफएससी कोड एसबीआईएन0006379 है। इसमें रुपया जमा कर सकते हैं। अगर मैसेज आने के बाद 10 दिनों के अंदर राशि वापस नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.