Move to Jagran APP

Oh My God: अरे यह क्‍या! लखीसराय में रेल पटरी पर ट्रेन की जगह दौड़ने लगा अजगर सांप, यात्रियों के उड़ गए होश

Oh My God लखीसराय रेलवे स्टेशन पर डाउन दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरते ही रेल पटरी पर निकला अजगर जान जोखिम में डालकर यात्री रेल पटरी पर करते हैं आवाजाही। यात्री उतरकर रेल पटरी पारकर लखीसराय स्टेशन से बाहर जाने लगे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 22 Nov 2021 04:14 PM (IST)Updated: Mon, 22 Nov 2021 04:14 PM (IST)
Oh My God: अरे यह क्‍या! लखीसराय में रेल पटरी पर ट्रेन की जगह दौड़ने लगा अजगर सांप, यात्रियों के उड़ गए होश
रेल पटरी पर दौडऩे लगा अजगर सांप, मची अफरातफरी।

संवाद सहयोगी, लखीसराय। Oh My God: सोमवार की सुबह लखीसराय रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब रेलवे पटरी पर एक अजगर सांप दौडने लगा। रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे यात्री इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही पल में सांप को देखने के लिए भीड़ लग गई। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार दानापुर से टाटानगर जाने वाली दानापुर-टाटा सुपर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब नौ बजे लखीसराय पर डाउन लाइन में प्लेटफार्म दो पर आकर रुकी।

loksabha election banner

ट्रेन से काफी संख्या में यात्री उतरकर रेल पटरी पारकर लखीसराय स्टेशन से बाहर जाने लगे। इसी दौरान एक यात्री की नजर पटरी पर दौड़ रहे एक सांप पर पड़ी। सांप की खबर आग की तरह फैल गई। जो लोग रेल पटरी पार कर रहे थे वे सांप का नाम सुनकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग सांप के नजदीक आकर उसे देखने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार रेल पटरी पर मिला सांप अजगर था। वह भारी वजन का था जिसके कारण वह तेजी से भाग नहीं पा रहा था। काफी देर तक सांप को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रही।

कई रेल यात्री सांप का फोटो और वीडियो बनाने लगे। बाद में एक युवक ने सांप को रेलवे ट्रैक से बाहर निकालकर उसे स्टेशन के पुराने फुट ओवर ब्रिज के नीचे रख दिया। फिर सांप वहां झाड़ी में चला गया। जानकारी हो कि लखीसराय स्टेशन का पुराना प्लेटफार्म अनुपयोगी हो चुका है। ट्रेन का परिचालन नए रेलवे ट्रैक से हो रहा है। स्टेशन का पुराना प्लेटफार्म जंगल झाड़ का रूप ले लिया है।

नए प्लेटफार्म पर एक फुट ओवरब्रिज बनाया गया है लेकिन उसका उपयोग नाम मात्र के यात्री करते हैं। सभी यात्री ट्रेन से उतरने के बाद एवं पुराने अनुपयोगी प्लेटफार्म से नए प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेल पटरी होकर ही आवाजाही करते हैं। जहां जोखिम के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.