Move to Jagran APP

विश्व स्तनपान दिवस: नवजात को जन्म लेने के साथ पिलाएं मां का गाढ़ा पीला दूध, जानिए... क्यों जरुरी है

World Breastfeeding Day विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान एएनएम स्कूल के सभागार में स्तनपान की सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी। सिविल सर्जन डीपीएम सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्टाफ नर्स और ममता ने की अस्पताल को दूध की बोतलमुक्त संस्थान बनाने की घोषणा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 05 Aug 2021 01:58 PM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 01:58 PM (IST)
सदर अस्पताल में सभी प्रसूति महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रेरित करें स्टाफ नर्स और ममता।

संवाद सूत्र, मुंगेर। सदर अस्पताल के लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, मैटरनिटी वार्ड, कंगारू मदर केयर में आने वाली सभी प्रसूति महिलाओं को शिशु के जन्म के एक घन्टा के अंदर स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करें स्टाफ नर्स और ममता। उक्त बातें बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल सभागार में विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित जिलास्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक ने कही। उन्होंने बताया कि शिशु के जन्म के एक-एक घंटा के अंदर मां का गाढ़ा पीला दूध पिलाने से शिशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। शिशु को निमोनिया, डायरिया जैसी बीमारियों से भी सुरक्षा मिलती है।

loksabha election banner

स्तनपान से ही शिशु को आवश्यक पानी की मात्रा की पूर्ति हो जाती है

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नसीम रजि ने बताया कि शिशु के छह महीने की आयु तक माताओं को सिर्फ और सिर्फ अपना स्तनपान ही कराना चाहिए। इस दौरान शिशु को अलग से पानी देने की भी आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि मां के स्तनपान से ही शिशु को उसके लिए आवश्यक पानी की मात्रा की पूर्ति हो जाती है। इस दौरान अलग से पानी पिलाने और कुछ खिलाने-पिलाने से शिशु को निमोनिया और दस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। शिशु के छह महीने का होने के बाद ही मां के स्तनपान के साथ आहार के रूप में हल्का खाना जैसे खिचड़ी, दलिया, हलवा आदि देना चाहिए।

सदर अस्पताल को दूध की बोतल मुक्त बनाने को ले जारी घोषणा पत्र का पाठ

सदर अस्पताल मुंगेर के अस्पताल प्रबंधक तौसीफ हसनैन ने बताया कि उन्मुखीकरण कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के अलावा सदर अस्पताल के लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, मैटरनिटी वार्ड, कंगारू मदर केयर, एनआरसी, एसएनसीयू में कार्यरत सभी डॉक्टर, स्टाफ नर्स और ममता ने सदर अस्पताल को दूध की बोतल मुक्त बनाने को ले जारी घोषणा पत्र का पाठ किया। इसके अनुसार उपस्थित सभी लोगों ने नवजात शिशु एवं बच्चों को दूध पिलाने की सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने, अपने अस्पताल परिसर में दूध की बोतल की बिक्री और उपयोग के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही सभी लोगों ने बच्चों को छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराने और उसके के बाद बच्चों को उसके उम्र के अनुसार ऊपरी आहार के साथ -साथ कम से कम दो वर्ष तक स्तनपान जारी रखने के समर्थन का भी वादा किया। इस अवसर पर डीपीसी विकास कुमार, केयर इंडिया के डीटीओ ऑन तबरेज आलम, लेबर रूम इंचार्ज सिस्टर नीतू और एएनएम स्कूल मुंगेर की प्राचार्य ने भी उपस्थित सभी एएनएम, स्टाफ नर्स और ममता को स्तनपान के महत्व और शिशु के सर्वांगीण विकास में स्तनपान की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.