Move to Jagran APP

Kosi Graduate Constituency 2020 Voting : 17 प्रत्याशियों के भाग्‍य मतदान पेटी में बंद

Live Kosi Graduate Constituency 2020 Voting 22 अक्‍टूबर को सुबह आठ बजे से मतदान हुआ। चुनाव मैदान में 17 प्रत्‍याशी हैं। इस क्षेत्र के अंतर्गत 14 जिले आते हैं। सभी जिलों में कुल मतदाता एक लाख से ज्‍यादा है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 09:19 AM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 03:41 PM (IST)
Kosi Graduate Constituency 2020 Voting : 17 प्रत्याशियों के भाग्‍य मतदान पेटी में बंद
Kosi Graduate Constituency 2020 Voting : जमुई में अंचल कार्यालय मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू।

भागलपुर, जेएनएन। Kosi Graduate Constituency 2020 : कोसी स्नातक क्षेत्र का चुनाव 22 अक्‍टूबर को सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। इस क्षेत्र में 14 जिलों आते हैं। एक लाख से अधिक मतदाता हैं। चुनाव मैदान में 17 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। मतदाता वरीयता क्रम के आधार पर अपना मतदान करेंगे। वर्तमान में कोसी स्‍नातक क्षेत्र सीट भाजपा के डॉ एनके यादव के पास है। इस बार भी वे भाजपा के ही टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। भागलपुर जिले में 27 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 19 मूल व आठ सहायक मतदान केंद्र हैं। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में टॉउन हॉल व जिला कृषि कार्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भागलपुर जिले को पांच जोन में बांटा गया है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। 12 नवंबर को मतगणना होगी।

loksabha election banner

लखीसराय : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ कोसी स्नातक का चुनाव

गुरुवार को जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच कोसी स्नातक का चुनाव शुरू हो गया है। लखीसरय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड को छोड़कर सभी प्रखंड मुख्यालय एवं नगर परिषद कार्यालय लखीसराय में एक-एक सहित सात मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर एसएसबी के जवान तैनात किए गए हैं। मतदान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मतदान केंद्रों पर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। मतदान के पहले घंटे में लखीसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर 20 और नगर परिषद कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर 30 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान की प्रक्रिया शाम 5:00 बजे तक चलेगी।

मुंगेर : शुरू हुआ कोसी स्‍नातक विधान परिषद चुनाव  का मतदान

मुंगेर जिले के 12 मतदान केंद्रों पर कोसी स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं की हेल्प डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। वहीं, सैनिटाइजर से मतदाताओं के हाथ भी धुलवाए जा रहे हैं।

भागलपुर : पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान

भागलपुर जिले के 27 बूथों पर आज सुबह से ही मतदान शुरू हो गया। कुछ मतदान केंद्रों पर हंगामा करने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, ऐसे मतदान केंद्र जहां विलंब से मतदान शुरू हुआ, वहां मतदाताओं ने हंगामा किया।

 

पूर्णिया में मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े मतदाता

बांका में मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची महिला।

किशनगंज : कोसी स्नातक विधान परिषद क्षेत्र के लिए ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय केंद्र हुआ मतदान

 

अररिया में हुआ मतदान

भागलपुर जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर

0641-2301070, 2301082, 2301053, 2301025, 2301061

कोसी स्‍नातक क्षेत्र में आने वाले जिले : पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और खगडिय़ा

कैसे करें मतदान

-मतदान के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति किए गए बैगनी स्कैच पेन का उपयोग किया जाएगा, जो मतदाताओं को मतपत्र के साथ दिया जाएगा

-अन्य कलम, पेंसिल, बॉल पेन का उपयोग करने पर मतपत्र हो जाएगा अवैध

-मतदाता जिस अभ्यर्थी का चयन अपने प्रथम पसंद के रूप में करते हैं, उनके नाम के समक्ष वरीयता क्रम 1 लिखकर मतदान करेंगे। यह अंक 1 सिर्फ एक अभ्यर्थी के नाम के सामने अंकित होगा।

-जितने अभ्यर्थी हैं, मतदाताओं के लिए उतनी वरीयता क्रम उपलब्ध है। मतदाता अपनी पसंद के अनुसार वरीयता क्रम अंकित कर सकते हैं।

मतदाता जिस मतपत्र हो जाएगा अवैध

-वरीयता क्रम संख्या 1 नहीं अंकित होगा

-वरीयता क्रम संख्या 1 से अधिक अभ्यर्थियों के नाम के सामने अंकित किया गया होगा

-वरीयता क्रम संख्या 1 इस तरह तरह अंकित किया गया है कि संदेह उत्पन्न होता हो

-एक ही अभ्यर्थी के नाम के सामने वरीयता क्रम व अन्य अंक अंकित किया गया हो

-वरीयता क्रम अंक के स्थान पर शब्दों में अंकित किया हो

-मतपत्र पर किसी प्रकार का चिन्ह हो, जिससे निर्वाचक की पहचान हो सकती है

-कोई अंक, जो निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति की गई बैगनी स्कैच पेन से भिन्न किसी चीज से अंकित किया गया हो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.