Move to Jagran APP

13वां भागलपुर महोत्सव : राइजिंग स्टार के धमाकेदार परफॉर्मेंस से मदमस्त हो गई शाम

भागलपुर महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक सत्र का शुभारंभ करने टाउन हॉल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि अंग प्रदेश कलाकारों और साहित्यकारों की धरती है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 31 Dec 2018 03:58 PM (IST)Updated: Mon, 31 Dec 2018 03:58 PM (IST)
13वां भागलपुर महोत्सव : राइजिंग स्टार के धमाकेदार परफॉर्मेंस से मदमस्त हो गई शाम
13वां भागलपुर महोत्सव : राइजिंग स्टार के धमाकेदार परफॉर्मेंस से मदमस्त हो गई शाम

भागलपुर [जेएनएन]। 13वें भागलपुर महोत्सव का अंतिम दिन देशभक्ति और आपसी सौहार्द के नाम रहा। रविवार को कलाकारों ने शास्त्रीय नाट्य और क्लासिकल नृत्य के जरिये देशभक्ति और भाईचारे के साथ रहने का संदेश देकर विदाई ली। ऐ शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है..., ऐ जाते हुए लम्हें, जरा ठहरो। इस गीत पर डांस की प्रस्तुति हुई तो पूरा समा ही ठहर सा गया। कलाकारों ने हाथ में तिरंगा लहराया तो लोग सलामी देकर कलाकारों का हौसला बुलंद किया।

loksabha election banner

नृत्यम डांस एकेडमी और सरण्या ग्रुप के कलाकारों ने ...ये मेरा इंडिया आइ लव माय इंडिया पेश किया तो दर्शक झूमने लगे। अभी तो देश भक्ति गीतों का दौर शुरू ही हुआ था। इस बीच कलाकारों द्वारा पेश किए गए भारत-पाक के बीच बार्डर लड़ाई को देखकर दर्शकों की आंखें डबडबा गई।

अभी दर्शक संभल भी नहीं पाए थे के इस बीच सुनो गौर से दुनिया वाले, बुरी नजर न हम पे डालो...गीत पर डांस की प्रस्तुति हुई तो पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। तालियों बजाने का सिलसिला कभी खत्म भी नहीं हुआ था कि ऐ मेरे वतन के लोगों पर जीवंत प्रदर्शनी कर लोगों में पूरी तरह देशभक्ति का जोश से भारत माता की जयकार करने लगे।

प्रेरणा को महिला और मुकेश को पुरुष मॉडल का खिताब

महोत्सव के अंतिम दिन महिला और पुरुष माडलिंग का फाइनल राउंड अप हुआ। दोनों प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रेरणा कुमारी को प्रथम, मानसी कश्यप को दूसरा और मनीषा आनंद को तीसरा महिला मॉडल का अवार्ड मिला। इसी तरह पुरुष मॉडल में सैफ हसन को प्रथम, सैफी खान को दूसरा और राहुल देव को तीसरा अवार्ड से नवाजा गया। जज के पैनल में मिस एंड मिसेज वुमर्स च्वाइस एशिया की विजेता डॉ. नेहा गुप्ता थीं।

दीपांजली की गीत ने युवाओं में भर दिया जोश

महोत्सव के अंतिम कोलकाता से पहुंची राइजिंग स्टार दीपांजली बनर्जी की आवाज सुनने के लिए युवा, युवतियां और महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रात करीब सवा नौ बजे दीपांजली जैसे स्टेज पर माइक थामी तो सभी तालियां बजाकर स्वागत किया। मस्त-मस्त करने वाले गीत लोगों पर इस कदर बौछार हुआ कि युवक और युवतियां और महिलाएं अपने-आप को नहीं रोक सकीं। सभी इसमें डूबते चले गए और गानों का जमकर लुत्फ उठाया।

दीपांजलि ने ऐ मोह मोह के धागे तेरी उंगलियों से न उलझे...गीत गाकर संगीत संध्या की शुरुआत की। इसके बाद शुरू हिन्दी और पंजाबी गानों का दौर। आओ हुजूर तुमको सितारों मे ले चलूं...गाई तो सभी कुर्सियां छोड़कर उठ और झूमने लगे। चुरा लिया तूने जो दिल को नजर नही चुराने सनम...गीत अभी गाना शुरू ही किया था कि युवा और युवतियां थिरकने लगे। दीपांजली ने दर्शकों की भीड़ ने शहर को एक सूत्र में पिरो दिया। दुनिया मे लोगो को धोखा कभी हो जाता हैं..., मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन...गीत गाई तो पूरा टाऊन हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। पहली बार भागलपुर महोत्सव में पहुंची दीपांजली ने कहा कि यहां के लोग काफी प्यारे हैं, अब जब भी महोत्सव में बुलावा आएगा तो जरूर आएंगे।

शहरवासियों का भरपूर मिला सहयोग

पांच दिनों तक चले इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए नागरिक विकास समिति ने शहरवासियों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि इस महोत्सव में हर वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। प्रधान सलाहकार रमण कर्ण ने कहा कि यह महोत्सव शहर का महोत्सव है। जिस तरह से पांच दिन शांति पूर्वक और सौहार्द के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके लिए यहां के लोग बधाई के पात्र हैं।

 

बाहर से आए कलाकारों ने यहां के श्रोताओं की खूब वाहवाही की है। इसी तरह समिति को शहरवासियों का साथ मिलता रहे। सचिव सत्यनारायण प्रसाद और राकेश रंजन केसरी ने कहा कि हर साल समारोह में लोगों ने भरपूर साथ दिया है, आगे भी उम्मीद है। कार्यक्रम का संचालन पांचों दिन आलोक सिंह ने बेहतरीन तरीके से किया।

भागलपुर में खुलेगा कला संस्कृति एकेडमी

भागलपुर महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक सत्र का शुभारंभ करने टाउन हॉल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि अंग प्रदेश कलाकारों और साहित्यकारों की धरती है। यहां के कलाकार आज देश विदेश में भागलपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। इसलिए यहां के युवा कलाकारों के लिए भारत सरकार की ओर से कला संस्कृति एकेडमी खोलने का प्रस्ताव कला संस्कृति मंत्रालय को दिया हूं। केंद्रीय कला संस्कृति महेश शर्मा से इस मसले पर बात भी हुई है। केंद्र और राज्य सरकार की सहयोग से भागलपुर में एकेडमी की स्थापना की जाएगी। मंत्री ने कहा कि भागलपुर महोत्सव सिर्फ भागलपुर का ही नहीं बल्कि राज्य और देश का महोत्सव है।

 

अश्विनी चौबे ने कहा कि यहां के बच्चे प्रतिभा के धनी हैं और उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए नागरिक विकास समिति हर साल बड़ा मंच देने का काम कर रही है।

लगातार 13 वर्षों से नागरिक विकास समिति इस महोत्सव का सफल आयोजन कर रही है। इसके लिए समिति के प्रधान सलाहकार रमण कर्ण और उनके सदस्यों की महती भूमिका का प्रतिफल है। प्रधानमंत्री के साथ अंडमान निकोबार में दो दिवसीय कार्यक्रम था उसे छोड़कर महोत्सव में शामिल हुआ।

------------------------------

डीजे मर्लिन और परिजात चकवर्ती के साथ झूमा शहर

शहर के खरमनचक स्थित मर्यादा में रविवार की शाम कोलकाता से आए डीजे मर्लिन और परिजात चकवर्ती के साथ फिल्मी गीतों पर शहरवासियों ने मस्ती की। फिल्मी गीतों पर कपल, युवा और बच्चे थिरकते दिखे। नए साल के सेलब्रेशन पर सेलेक्सो की ओर से आयोजित सेलेस्को कार्निवाल में लोगों ने जमकर डांस किए।

सपना चौधरी की फेमस गीत तेरी आंख्या का यो काजल... पर जब मर्लिन ने डांस करना शुरू किया तो युवा और कपल अपने आप को नहीं रोक सकें। लेटेस्ट गीत ठीक है... पर परिजात के साथ महिलाओं ने ठुमके लगाए। रात दस बजे तक लोगों ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम में कई तरह के गेम भी हुए। वाराणसी का फेमस काशी चाट भंडार के लगे स्टॉल पर लोगों ने चाट का स्वाद भी चखा। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभावकों ने किया।

इस मौके पर मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पूर्व मेयर दीपक भुवानियां, अध्यक्ष नीरज गोयनका, सचिव जॉनी संथालिया, संयोजक नितिन दलानिया, संयोजक सोनू खिडेवाल, कोषाध्यक्ष विनीत बुधिया, गौतम हरलालका, आदित्य जैन, विष्णु वर्मा, दीपक कुमार, राहुल झुनझुनवाला, आदित्या छपोलिया, अमित डिडवानिया, आशीष सर्राफ, नितिन भुवानिका सहित कई थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.