भागलपुर । मालदा रेल मंडल में भागलपुर टिकट बिक्री में बेहतर स्थान बनाए रखा है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस स्टेशन के आसपास के छोटे स्टेशनों की आय घटी है। जिस पर मालदा रेल मंडल ने चिंता जताई है। जिन स्टेशनों की आय गत वर्षों की तुलना में घटी है, उन स्टेशनों में आने वाले समय में कुछ प्रमुख गाड़ियों के ठहराव भी समाप्त किये जा सकते हैं। बीते वर्ष मालदा रेल मंडल के स्तर पर इसकी समीक्षा हुई है जिसमें 14 स्टेशनों की आय घटी बताई गई वहीं 18 स्टेशनों ने आय में गत वर्षों की तुलना में सुधार किया है।
स्टेशनों की आय घटी
बड़हरवा, विक्रमशिला, धमधमिया, तिन पहाड़, करणपुरातो, करमटोला, मिर्जाचौकी, अम्मापाली हॉल्ट, लक्ष्मीपुर हॉल्ट, शिवनारायणपुर, हाट पुरैनी, जगदीशपुर, टिकानी व बेला हॉल्ट।
स्टेशनों की आय बढ़ी
अकबरनगर, गनगनिया, घोरघट, मसूदन, संझा हॉल्ट, धौनी हॉल्ट, पुनसिया, बाराहाट, पंजवारा, मंदारहिल, मंदार विद्यापीठ, पांडेय टोला, कुमार डोल, हंसडीहा, डाने हॉल्ट, तेलिया, मुरहरा और बांका।