बेगूसराय। नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक के समीप उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक छोटे वाहन चालक ने एक ट्रक के सामने गाड़ी खड़ी कर ट्रक चालक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। छोटे वाहन के चालक हाथ में स्टिक लिए ट्रक चालक पर टूट पड़ा, जबकि उस गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ट्रक चालक को गाड़ी से खींच कर नीचे गिराने का प्रयास करने लगा। परंतु, भीड़ के जमा हो जाने और लोगों द्वारा ट्रक चालक का स्पोर्ट कर दिए जाने के बाद छोटी गाड़ी का चालक और उसका सवार तुरंत मौके पर से गाड़ी लेकर फरार हो गया।
स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बुधवार की संध्या करीब तीन बजे पूरब की दिशा से एक दस चक्का ट्रक जीरोमाइल की ओर जा रही थी। तभी हरहर महादेव चौक के समीप स्थित आइओसीएल के पेट्रोल पंप से तेल लेकर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तेजी से रोड क्रॉस करने लगी, अचानक गाड़ी के सामने आ जाने से ट्रक चालक किसी तरह अपनी गाड़ी को पावर ब्रेक से रोकने में सफल हो गया। परंतु, उसकी गाड़ी स्विफ्ट से बिल्कुल सटकर रुक गई। बस इतनी सी बात को लेकर कार में बैठा एक व्यक्ति उतरकर ट्रक चालक पर गालियों की बौछ़ार कर दिया और देखते ही देखते उसे खींचकर नीचे उतारने लगा। इधर, जब चालक नीचे नहीं उतरा तब कार की डिक्की से एक स्टिक लेकर उसका चालक ट्रक ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। इसका लोगों ने जब विरोध करना शुरू किया तो आनन फानन में स्विफ्ट का सवार और चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
Posted By: Jagran