Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन जरूरी : शंकर राय

बेगूसराय। दो सितम्बर को होने जा रही एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रि

By Edited By: Updated: Sun, 30 Aug 2015 08:03 PM (IST)
Hero Image

बेगूसराय। दो सितम्बर को होने जा रही एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रविवार को प्रधान डाकघर परिसर में आमसभा हुई। इसकी अध्यक्षता शंकर राय, विमल राय, रामकुमार एवं सुशील कुमार की अध्यक्ष मंडली ने की। आमसभा को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता शंकर राय ने कहा कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन आवश्यक है। अन्यथा कारपोरेट घरानों का समर्थन करने वाली केंद्र सरकार बेहतरी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। मालूम हो कि ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन भत्ता पुनरीक्षण के लिए न्यायिक आयोग का गठन, सातवें वेतन आयोग को 2014 से लागू किए जाने, सौ प्रतिशत महंगाई भत्ता को मूल वेतन में समायोजन, रिक्त पदों पर नियुक्ति सहित सत्रह सूत्री मांगों को लेकर डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति एक जुटता के साथ हड़ताल पर रहेगी। आमसभा को यूनियन नेता प्रहलाद राय, रामरंजन ¨सह, अमरनाथ कुमार, सीटू नेता सुरेश प्रसाद ¨सह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।