Move to Jagran APP

रिफाइनरी में हुआ ऑनसाइट डिजास्टर मॉकड्रिल

बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी में शुक्रवार की संध्या आनसाइट डिजास्टर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसके तह

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 08:17 PM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 08:17 PM (IST)
रिफाइनरी में हुआ ऑनसाइट डिजास्टर मॉकड्रिल

बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी में शुक्रवार की संध्या आनसाइट डिजास्टर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसके तहत रिफाइनरी के एमएस वैगन-पूल फायर से लीक होने की सूचना फैलाई गई। जिसका संकेत मिलते ही रिफाइनरी के तमाम आलाधिकारी सहित अग्निशमन दस्ता आपदा से बचाव में जुट गया।

loksabha election banner

रिफाइनरी के प्रभारी पीआरओ के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही ऑनसाइट आपदा मॉक ड्रिल 21 सितम्बर को करीब तीन बजे आयोजित की गई थी। अग्नि शमन के द्वारा आग पर नियंत्रण संभव न होने का आकलन करने के बाद ईआरडीएमपी (आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना) को लागू किया गया। लगभग 3:20 बजे आपदा साइरन बजाया गया और इसे सीआईसी (मुख्य घटना नियंत्रक) द्वारा एसआईसी (साइट घटना नियंत्रक) के परामर्श से घोषित किया गया। आपातकालीन आपदा प्रबंधन तुरंत ईआरडीएमपी के अनुसार कार्रवाई में जुट गया। उन्होंने बताया कि बिना किसी जान-माल के नुकसान के स्थिति नियंत्रण में आ गई। इसकी निगरानी स्वयं कार्यपालक निदेशक केके जैन कर रहे थे। ईडी सीजीएम-टी आरके झा और साइट घटना नियंत्रक से समन्वय कर आपदा से बचाव का संचालन कर रहे थे। सबकुछ सामान्य होने के संकेतक के रूप में स्ट्रेट साइरन बजाया गया। मॉक ड्रिल के बाद डी-ब्री¨फग सत्र संकट नियंत्रण कक्ष में आयोजित किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता केके जैन (ईडी-बीआर) ने की। आपदा प्रबंधन घटना में शामिल बरौनी रिफाइनरी के मुख्य घटना नियंत्रक आरके झा (सीजीएम-टी), एमए चौधरी (जीएम-पीएन), साइट घटना नियंत्रक वीएस भलोटिया (डीजीएम-पीएन) और अन्य आपदा समन्वयक, सीआईएसएफ टीम, अग्नि और सुरक्षा दल आदि शामिल थे। इनसेट

जनप्रतिनिधियों की हुई संगोष्ठी

बेगूसराय : बरौनी रिफाईनरी के मानव संसाधन विभाग द्वारा शनिवार को बीआरटी ऑफिसर्स कल्ब में आपसी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रिफाइनरी के आसपास के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

गोष्ठी में रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा आसपास के पंचायतों में की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं, जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसके निदान की मांग की। प्रबंधन ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर रिफाईनरी के सीआरडीएम नरेश कुमार, सीजीएम एचआर मानस बरा, प्रबंधक एचआर मुन्ना कुमार सहित महना के मुखिया राम चन्द्र साहू, मोसादपुर के मुखिया मो. सालिम खान, पपरौर की मुखिया संजू कुमारी, पूर्व मुखिया अर¨वद कुमार राय, बथौली के मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार, नूरपुर के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, रचिया के मुखिया संतोष राय सहित अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.