Move to Jagran APP

आरक्षण टिकट लेने वालों की लग रही भीड़

बेगूसराय। कोरोना वायरस संक्रमण कम होने के साथ ही प्रदेश से अन्य राज्यों में नौकरी करने वाले पढ़ाई-लिखाई करने वाले लोगों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस क्रम में शुक्रवार को अपने-अपने गंतव्य को जाने वाले लोग जब बरौनी जंक्शन स्थित आरक्षण कार्यालय पर अपना रिजर्वेशन टिकट के लिए पहुंचे तो कई रेल यात्रियों को ट्रेन में सीट फूल होने की वजह से वापस लौटना पड़ा। खासकर नई दिल्ली मुंबई कोलकाता की ओर जानेवाले लोगों को ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलने एवं वेटिग सीट की अधिक संख्या रहने तथा नो रूम बताने के कारण लौटना पड़ा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Jun 2021 11:22 PM (IST)Updated: Fri, 18 Jun 2021 11:22 PM (IST)
आरक्षण टिकट लेने वालों की लग रही भीड़
आरक्षण टिकट लेने वालों की लग रही भीड़

बेगूसराय। कोरोना वायरस संक्रमण कम होने के साथ ही प्रदेश से अन्य राज्यों में नौकरी करने वाले, पढ़ाई-लिखाई करने वाले लोगों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस क्रम में शुक्रवार को अपने-अपने गंतव्य को जाने वाले लोग जब बरौनी जंक्शन स्थित आरक्षण कार्यालय पर अपना रिजर्वेशन टिकट के लिए पहुंचे तो कई रेल यात्रियों को ट्रेन में सीट फूल होने की वजह से वापस लौटना पड़ा। खासकर नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की ओर जानेवाले लोगों को ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलने एवं वेटिग सीट की अधिक संख्या रहने तथा नो रूम बताने के कारण लौटना पड़ा। जबकि वे लोग आरक्षण कार्यालय का गेट खुलने के इंतजार में अलसुबह से ही गेट पर डटे हुए थे।

loksabha election banner

एक नजर ट्रेन के आरक्षण टिकट की स्थिति पर डालें तो नई दिल्ली की ओर जानेवाली 02553 अप सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के स्लीपर बोगी में आगामी 20 जुलाई तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। आगामी 14 जुलाई को थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली हैं। वहीं 02549 अप कामाख्या-आनंद विहार सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी दो जुलाई को थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली है। जबकि 02563 अप सहरसा-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी 28 जून को कुछ सीटें खाली हैं। 02501 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (राजधानी एक्सप्रेस) 02505 अप राजधानी एक्सप्रेस एवं 02423 अप डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी छह जुलाई को थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली हैं। हावड़ा (कोलकाता) की ओर जानेवाली ट्रेनों में आगामी 25 जून से 03022 डाउन रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 03186 डाउन जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस स्पेशल, 03156 डाउन सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल व 05236 डाउन दरभंगा-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल में आगामी 24 जून तक सीट फूल है। 05234 डाउन दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल में आगामी 23 जून को कुछ सीटें खाली है। 05228 डाउन मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल में आगामी 21 जून को नो रूम दिखा रहा है। 02521 अप बरौनी जंक्शन-एर्नाकुलम सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी 21 जून एवं 28 जून को नो रूम दिखा रहा है। 02577 अप दरभंगा-मैसूर बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आगामी 22 जून को नो-रूम एवं आगामी 29 जून को लगभग 320 के करीब वेटिग है। 09040 डाउन बरौनी जंक्शन-बांद्रा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी 20 जुलाई से कन्फर्म टिकट मिल रहा है। उक्त ट्रेन में आगामी नौ जुलाई को थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली हैं। गुवाहाटी की ओर जानेवाली 05910 डाउन अवध-असम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी 16 जुलाई से कन्फर्म टिकट मिल रहा है। उससे पहले वेटिग टिकट है। 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी 30 जून से कन्फर्म टिकट मिल रहा है। 02550 डाउन आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन व 09709 अप उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में आगामी 21 जुलाई से कन्फर्म टिकट मिल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.