Move to Jagran APP

चुनौती है आरसीएमएस कर्मी से लूट की घटना : मनु महाराज

बेगूसराय। जिले में बढ़ रही लूट गोलीबारी समेत अन्य अपराध की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज बेगूसराय पहुंचे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 01:06 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 01:06 AM (IST)
चुनौती है आरसीएमएस कर्मी से लूट की घटना : मनु महाराज
चुनौती है आरसीएमएस कर्मी से लूट की घटना : मनु महाराज

बेगूसराय। जिले में बढ़ रही लूट, गोलीबारी समेत अन्य अपराध की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज बेगूसराय पहुंचे। डीआइजी ने एसपी आफिस में सभी थानेदारों, डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों से ताजा मामलों की जानकारी लेते हुए लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान जहां लंबित अनुसंधान व अनसुलझे मामले को लेकर आवश्यक निर्देश व सख्त हिदायत दी गई वहीं कई मामलों में थानेदारों की लापरवाही उजागर होने पर उन्हे जमकर फटकार भी लगी। बैठक के बाद डीआइजी ने माना कि जिले में अपराध में बढोत्तरी हुई है। आरसीएमएस कर्मी से बड़ी लूट पुलिस के लिए चुनौती है। कहा, बलिया व डंडारी में लूट की घटनाओं का बेगूसराय पुलिस ने उछ्वेन कर लिया है। शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 लाख की लूट मामले के उछ्वेन के लिए टीम का गठन किया गया है। लूट की घटना के जल्द उछ्वेन का भरोसा दिलाते हुए कहा, निश्चित रूप से घटित मामलों को सुलझाने और कार्रवाई से अपराध में कमी आएगी, पुलिस प्रसासरत है। मुफसिल थाना क्षेत्र के भर्रा में हुए मॉब लिचिग की घटना को लेकर उन्होंने लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने और पुलिस पर विश्वास कायम रखने की अपील की। नगर थाना में आवेदक को भगाए जाने के संबंध में उन्होंने पीड़ित को जनता दरबार में जाने की सलाह देते हुए कहा कि सीधे मुझसे भी मिल सकते हैं, सुनवाई होगी।

loksabha election banner

इनसेट: इस चिलचिलाती गर्मी में डीएमयू ट्रेन से पहुंचे डीआइजी

मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज के बेगूसराय आने की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, डीएसपी राजन सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्रा समेत लाव लश्कर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंचा। डीआइजी के जमालपुर-तिलरथ डीएमयू ट्रेन से बेगूसराय पहुंचने के करीब आधा घंटा पूर्व पहुंचे सभी अधिकारी सरकारी वाहनों के एसी में बैठकर इंतजार करते रहे जबकि डीआइजी

शरीर को झुलसाने वाली गर्मी को झेलते हुए पैसेंजर ट्रेन से बेगूसराय पहुंचे। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर डीआइजी का काफिला गुजरने के बाद लोगों में इस बात की चर्चा होती रही। हांफने लगे अधिकारी

डीआइजी मनु महाराज ने अपने तेज चाल से आज फिर सबको पीछे छोड़ दिया। प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन की अगली बोगी से उतरते ही वे लंबे-लंगे डग भरते हुए जैसे ही स्टेशन के बाहर की तरफ बढ़े, आगवानी में पहुंचे अधिकांश अफसर दौड़ते दिखे। उनके साथ प्लेटफार्म से पार्किंग तक आने में ही कई अधिकारी हांफने लगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.