ये शराबबंदी वाला बिहार है! इस जंक्शन पर नशे में धुत्त मिला बुकिंग क्लर्क; टिकट मांगते रहे यात्री; वह झूमता रहा
Bihar न्यू बरौनी जंक्शन पर टिकट नहीं कटने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने बताया कि बुकिंग क्लर्क नशे में था। इस कारण उसने किसी का टिकट नहीं काटा। कुछ यात्रियों ने क्लर्क का वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।