Begusarai: लीची बगान में लिट्टी पार्टी के बाद दोस्तों ने युवक को मारी गोली, घर से महज आधा किमी दूर की गई हत्या

बुधवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने मटिहानी थाना क्षेत्र के बुढिया वन स्थित लीची बगान में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा के रहने वाले वैद्यनाथ महतो के 19 साल के बेटे अमित कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है।