Move to Jagran APP

पूंजीपतियों के हाथों देश को गिरवी रखा जा रहा है : डॉ. मनोज झा

बेगूसराय। पूरे देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर भय और दहशत का माहौल बना दिया गया है। देश में बेटियों की

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 May 2018 11:57 PM (IST)Updated: Wed, 02 May 2018 11:57 PM (IST)
पूंजीपतियों के हाथों देश को गिरवी रखा जा रहा है : डॉ. मनोज झा
पूंजीपतियों के हाथों देश को गिरवी रखा जा रहा है : डॉ. मनोज झा

बेगूसराय। पूरे देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर भय और दहशत का माहौल बना दिया गया है। देश में बेटियों की इज्•ात तार-तार हो रही है। हर ओर असुरक्षा का माहौल है। मैं भी परेशान हूं, चूंकि हमारी भी दो बेटियां हैं।

loksabha election banner

उक्त बातें खांजहांपुर दुर्गा स्थान में आयोजित राजद के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद के राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहीं।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, शिक्षा व स्वास्थ्य को बेच दिया गया। रेलवे स्टेशनों को पट्टे पर लगा दी गई। अब देश के ऐतिहासिक धरोहरों को बेचने एवं गिरवी रखने की तैयारी में लाल किले से प्रारंभ की गई है।

उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के एम्स से रिम्स रेफर किए जाने को घटिया राजनीति करार देते हुए मानवता को शर्मशार करने वाली बात कहीं। उन्होंने कहा, देश को दिल वाले लोग चाहिए, सीने वाले नहीं। आज ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे देश को लूटकर भागने वाले लोग महफूज हैं। क्योंकि उनके पीछे 56 इंच का सीना है। इसलिए देश के गरीब-गुरबों, शोषितों, पीड़ितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को नई राजनीति विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए हरेक जिले में कबीर अध्ययन बहुजन केंद्र खोले जाएंगे। पूर्व विधान पार्षद डॉ. तनवीर हसन ने कहा, देश में पांच प्रतिशत ऐसे लोग मौजूद हैं जो गरीब-गुरबों, शोषितों, पीड़ितों को कुर्सी पर बैठे देखना पसंद नहीं करते हैं। बखरी विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा, केंद्र सरकार देश के संविधान को बदलकर आरएसएस का संविधान लागू करना चाहती है। प्रदेश प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर ने कहा, विगत लोकसभा चुनाव में बीजेपी के द्वारा किए गए वादे खोखला साबित हुआ है। मोदी जी अडानी, अंबानी एवं डालमिया का नेता हो सकते हैं, गरीब गुरबों का नहीं। जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने कहा, लालू जी सामाजिक न्याय के मसीहा हैं। आज दलित, शोषित, पीड़ित अपनी हक व हुकूक की आवाज बुलंद करता है, ये लालू जी की देन है। जिला महासचिव संजय सुमन ने लालु जी के इलाज में किए जा रहे राजनीति को लेकर उनकी हत्या की साजिश करार दिया। जिला सचिव रामसखा महतो ने नीतीश कुमार पर हमला करते छलिया बताया। सभा को खोदावंदपुर प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी महतो, धर्मेंद्र कुमार, अधिवक्ता शकील अहमद, पूर्व मुखिया साहेब पासवान, राम उद्गार महतो, सच्चिदानंद ठाकुर, मो रईस आलम, अर¨वद कुमार आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता एवं मंच संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने की।

इधर डॉ. झा का स्वागत चेरिया बरियारपुर गांव में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू के आवास पर फूल माला भेंट कर किया गया। मौके पर फेयर प्राइस डीलर्स एशोसिएसन के प्रखंड अध्यक्ष रामस्वारथ राय, रामसागर महतो, विनोद कुमार गुप्ता, गुंजेश कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.