Move to Jagran APP

Begusarai Accident: बछवाड़ा में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत, बच्‍चों समेत 9 लोग घायल

Tractor-Trolley Overturned In Bachwada थाना क्षेत्र के सुरो ओझा टोल के समीप एनएच 122 पर मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सोनिया देवी व बदामिया देवी की मौत बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

By Prabhat Kumar JhaEdited By: Prateek JainPublished: Tue, 09 May 2023 08:13 PM (IST)Updated: Tue, 09 May 2023 08:13 PM (IST)
Begusarai Accident: बछवाड़ा में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत, बच्‍चों समेत 9 लोग घायल
सीएचसी से सदर अस्पताल ले जाते स्वजन : जागरण

बछवाड़ा (बेगूसराय), संवाद सूत्र: थाना क्षेत्र के सुरो ओझा टोल के समीप एनएच 122 पर मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए।

loksabha election banner

घायलों की पहचान समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेला मेघ निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर दास की 45 वर्षीय पत्नी सोनिया देवी, मुंशी सदा की 60 वर्षीय पत्नी बदमिया देवी, सुखदेव महतो की 65 वर्षीय पत्नी लीला देवी, मंटून सदा की आठ वर्षीय पुत्री रवीना कुमारी, 65 वर्षीय बानो देवी, 62 वर्षीय सुधा देवी, 12 वर्षीय खुशबू कुमारी, 10 वर्षीय मीना कुमारी, आठ वर्षीय चांदनी कुमारी, 10 वर्षीय प्रियंका कुमारी एवं आठ वर्षीय सपना कुमारी के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायल सोनिया देवी व बदामिया देवी की मौत बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय से बछवाड़ा की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली सुरो ओझा टोल के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से चकमा मिलने के कारण ट्रैक्टर ड्राइवर की गाड़ी पर से नियंत्रण खोने के कारण सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 20 लोग सवार थे।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के पश्चात ट्राली के नीचे से लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ीं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को ट्राली के नीचे से बाहर निकाला।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात लीला देवी, बदामिया देवी सोनिया देवी एवं रवीना कुमारी को नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया।

सदर अस्पताल बेगूसराय में उपचार के दौरान सोनिया देवी एवं बदामिया देवी की मौत हो गई। घटना से स्वजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।

इधर, घटना के पश्चात घटनास्थल पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत चालक गाड़ी समेत भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.