Move to Jagran APP

मानव श्रृंखला को लेकर निकली रैली

जागरण टीम, बेगूसराय : मानव श्रृंखला की सफलता के लिए सभी प्रखंडों में रैली निकाली गई। इस क्रम में

By Edited By: Published: Mon, 16 Jan 2017 07:17 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2017 08:32 PM (IST)
मानव श्रृंखला को लेकर निकली रैली

जागरण टीम, बेगूसराय : मानव श्रृंखला की सफलता के लिए सभी प्रखंडों में रैली निकाली गई। इस क्रम में चेरिया बरियारपुर प्रखंड के सभी प्राथमिक, उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों से रैली निकालकर गांव में भ्रमण कर लोगों को संदेश दिया।

loksabha election banner

बखरी में भी मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर साइकिल रैली निकाली गई। रैली को एसडीओ विनोद कुमार ¨सह ने उच्च विद्यालय शकरपुरा परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में उच्च विद्यालय शकरपुरा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुरा के सैकड़ों छात्र शामिल हुए। इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार राजन ने बताया कि साइकिल रैली शकरपुरा से निकलकर संपूर्ण बाजार का भ्रमण करते हुए बखरी-मंझौल पथ स्थित तुलसीपुर चौक तक नशाबंदी अभियान को लेकर बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला के लिए जागरूकता फैलाते हुए पुन: उच्च विद्यालय शकरपुरा वापस लौट जाएंगे।

भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न प्राइमरी और मिड्ल स्कूल के बच्चों ने सोमवार को साइकिल रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार के नेतृत्व में मिड्ल स्कूल लखनपुर के बच्चों ने साइकिल रैली निकाली। रैली स्कूल के पोषक क्षेत्र से होते हुए समस्तीपुर, अतरुआ, लखनपुर, तकिया, तेयाय, रघुनंदनपुर, तेघड़ा स्टेशन तक गया। बच्चे जो पिएगा दारू उसका बच्चा लगाएगा झाड़ू, शराब छोड़ो दूध पीओ आदि नारों के माध्यम से लोगों को नशामुक्त बिहार बनाने के लिए जागरूक किया। रैली में अशोक पाठक, रामयज्ञ कुमार आदि शामिल थे।

बीहट में मद्यनिषेध अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को बरौनी प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय बथौली के बच्चों के द्वारा शराबबंदी के समर्थन में विद्यालय परिसर से साइकिल रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी विद्यालय के प्रधानाध्यापक भरोसी शर्मा , केआरपी प्रभा कुमारी ने दिखाकर रवाना किया। रैली बथौली पंचायत का भ्रमण करते हुए हरपुर, जैमरा के रास्ते बरौनी प्रखंड कार्यालय होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचा।

बरौनी में सोमवार को संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय शोकहारा के सातवीं एवं आठवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। रैली संकुल संसाधन केंद्र शोकहारा से शुरू होकर राजेंद्र रोड, फुलवड़िया तारा अड्डा होते हुए पुन: संकुल पहुंच कर समाप्त हुआ। प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति आंदोलन को सफल बनाना है।

बलिया अनुमंडल कार्यालय परिसर से नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए साक्षरता कर्मी व उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली। रैली को एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, डीएसपी रंजन कुमार, बीडीओ मनोज पासवान, बीईओ यदुनंदन मांझी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कंठ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी ने कहा, बिहार में पूर्ण शराब बंदी सरकार का सराहनीय व साहसिक कदम है। रैली प्रखंड साक्षरता सचिव विजय कुमार ¨सह के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकलकर बलिया नगर क्षेत्र, बलिया बाजार, स्टेशन रोड, हुसैनीचक, बरबीघी, कसबा, सालेहचक, हुसैना, मिर्जापर, मथुरापुर, अंबेडकर नगर, नुरजमापुर सहित कई गांवों का भ्रमण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.