Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बेगूसराय। जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय लेखा प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न ह

By Edited By: Updated: Wed, 01 Jul 2015 06:00 PM (IST)
Hero Image

बेगूसराय।

जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय लेखा प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हो गया। जिसमें विभिन्न प्रखंडों के सीडीपीओ एवं कार्यालय के प्रधान शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान लिपिक गणेशचन्द्र ठाकुर एवं चेरिया बरियारपुर प्रखंड के लिपिक वीरेन्द्र कुमार ने प्रतिभागियों को लेखा से संबंधित प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षक द्वय ने प्रतिभागियों को वित्त से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कैशबुक संधारण, रोकड़ पंजी का संधारण, भंडार पंजी, निरीक्षण पंजी, स्थायी अग्रिम पंजी, पोषाहार पंजी, विपत्र पंजी, मैसेंजर बुक, चेक बुक आदि के संधारण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर