Move to Jagran APP

जीवन की खुशिहाली के लिए लगाएं पौधे

बांका। दैनिक जागरण का पर्यावरण बचाओ, वृक्ष लगाओ अभियान शनिवार को भी एक साथ कई प्रखंडों में चलाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Jul 2018 10:57 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 10:57 PM (IST)
जीवन की खुशिहाली के लिए लगाएं पौधे
जीवन की खुशिहाली के लिए लगाएं पौधे

बांका। दैनिक जागरण का पर्यावरण बचाओ, वृक्ष लगाओ अभियान शनिवार को भी एक साथ कई प्रखंडों में चलाया गया। इस क्रम में कई अधिकारि एवं पंचायत प्रतिनिधि अभियान में शामिल हुए। सभी ने जीवन की खुशियाली के लिए पौधारोपण पर बल दिया। रविवार को भी बौंसी, कटोरिया सहित अन्य स्थानों पर यह अभियान चलेगा।

loksabha election banner

कटोरिया: पर्यावरण संरक्षण के लिए कटोरिया स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में फलदार एवं छायादार पौधे लगाएं गए। उपप्रमुख बालेश्वर दास के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य ने भाग लिया। विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, सागवान सहित विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। मौके पर उप प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण वनों की तेजी से कटाई, बढ़ते औद्योगिक धंधे से उत्पन्न प्रदूषण एवं प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग आदि है। जिससे निजात पाने एवं ड्रेस चेंज रूम सहित गरम पानी की व्यवस्था जल्द पूरा ड्रेस चेंज रूम सहित गरम पानी की व्यवस्था जल्द पूरा है। प्रधानाध्यापक खिरधर दास ने कहा कि अधिक से अधिक जगहों पर पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने की पहल करना चाहिए। मौके पर अमरनाथ प्रसाद, रीना कुमारी, सुजीत कुमार,अमृता भारती, अजहर आलम, संजय कुमार नीरज,रीता कुमार, अमित कुमार,रंजीत कुमार,निभा भारद्वाज,अंजू खवाड़े, प्रतिमा कुमारी, राजीव कुमार, प्रकाश मंडल, रंजीत कुमार ¨सह, सुजीत कुमार सहित अन्य थे।

खेसर: खेसर थाना में पौधरोपण किया गया। समाजसेवी पप्पू ¨सह ने कहा कि पौधरोपण स्वच्छ वातावरण के लिए आवश्यक है। प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण ¨सह, सहायक अवर निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अर्जुन झा, साहित्यकार सरयुग पंडित, खेसर मुखिया चंपा देवी, जिला संयोजक कमल क्लब कुणाल भगत, सुदर्शन साह, लगन भगत, र¨वद्र मंडल, चौकीदार पंकज पासवान, सैप जवान सत्तन ¨सह, नितिन चंद्र दास, हवलदार राजीव कुमार ¨सह, मंगल राय आदि ने भाग लिया

फुल्लीडुमर: केआर मिशन कटहरा में संस्थान के निदेशक संजय मंडल, प्राचार्य रोहित कुमार ¨सह, शिक्षक सुधाकर कुमार ने पौधारोपण कर बच्चों एवं ग्रामीणों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर निदेशक ने दैनिक जागरण के इस अभियान की सराहना की। संस्थान के ¨प्रसिपल रोहित कुमार ¨सह ने कम से कम पांच वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर में संस्थान के प्रबन्धन समिति के सचिव अजय कुमार यादव, सदस्य विवेका नन्द यादव, प्रधानाचार्य परमेश्वर यादव एवं अभिवावक ने पौधारोपण किया। सचिव ने कहा कि दैनिक जागरण पत्र ही नहीं मित्र भी है। इस बात को जागरण ने पौधारोपण कर सिद्ध कर दिया।

शंभूगंज : पीएचसी में पौधारोपण किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद परवेज अफजल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ¨सह के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में विभिन्न तरह के दो दर्जन पौधे लगाए गए। मौके पर डॉ. रंजीत कुमार, आशा प्रबंधक मुकेश ¨सह, इंडिया केयर के प्रबंधक मुकेश कुमार, दीपक कुमार, समरेश ¨सह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

रजौन: धौनी रेलवे स्टेशन स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटरस्तरीय हाईस्कूल चकसफिया एवं शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मुसहर दीप केंद्र एवं शिवमणि चिल्ड्रेन एकेडमी नवादा बाजार में पौधरोपण किया गया। पहला कार्यक्रम प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय हाईस्कूल चकसफिया में प्राचार्या चंदन रानी, धौनी हाईस्कूल एचएम कुमार दिनकर व डॉ. मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में शिक्षकों के साथ छात्राओं ने पौधा लगाते हुए पर्यावरण को अक्षुण रखने के लिए संकल्प भी लिया। प्राचार्या चंदन रानी ने कहा कि जागरण सामाजिक सरोकार के तहत समय समय पर हर नेक कार्य करते रहते हैं। सहायक शिक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार ¨सह ने कहा कि जागरण का पौधरोपण अभियान सराहनीय है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट कन्या शिक्षिका पूजा झा, डॉ. अर्चना भारती, सुनीता ¨सह, रीना कुमारी आदि उपस्थित थी। शिवमणि चिल्ड्रेन एकेडमी व मुसहर दीपकेंद्र नवादा बाजार में शैलेश कुमार, महादेव वास्की, विक्रम विशाल, राजेश रंजन, श्वेता कुमारी, फूलचना, राजा कुमारी, रूपम ¨सह, संतलाल मांझी सहित संस्था के सचिव शिवपूजन ¨सह आदि उपस्थित थे।

बेलहर: प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय समक्ष प्रमुख नीलम देवी, सीडीपीओ रूबी ¨सह ने पौधरोपण किया। वहीं प्रमुख ने निजी जमीन में एक हजार व सीडीपीओ ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर दो-दो पेड़ लगाने का संकल्प लिया। मौके पर प्रमुख पति सियाराम यादव, पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी, तरन्नुम आरा, नेहा कुमारी, सुषमा कुमारी, सेविका उमा देवी, गौरव कुमार, विकास कुमार, रबिश यादव, मुकेश कुमार, शंभू यादव आदि उपस्थित थे।

जयपुर : वन पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कैलाश मिश्र उच्च विद्यालय जयपुर के छात्र एवं छात्राओं ने हाथ में पौधा लेकर वृक्ष बचाने का संकल्प लिया। दैनिक जागरण के साथ पौधरोपण अभियान में स्कूली बच्चों ने हाथ बढ़ाया। मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश मंडल के साथ तमाम सहायक शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.