Move to Jagran APP

Banka Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने चांदी की मछली बनाने की जानी प्रोसेस, कहा- इसकी ब्रांडिंग करेंगे

CM Nitish Kumar In Banka बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में बांका के मनियां और करझौंसाा पहुंचे। यहां उन्‍होंने चांंदी से बनाने वाले कारीगरों से बात कर उन्‍हें हाईटेक मशीन उपलब्‍ध कराने की बात कही।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainPublished: Mon, 06 Feb 2023 02:30 PM (IST)Updated: Mon, 06 Feb 2023 02:30 PM (IST)
Banka Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने चांदी की मछली बनाने की जानी प्रोसेस, कहा- इसकी ब्रांडिंग करेंगे
बाँका में समाधान यात्रा के दौरान प्रदर्शनी देखते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बांका, जागरण टीम: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के क्रम में सोमवार को कटोरिया प्रखंड के मनियां व करझौंसाा पहुंचे। यहां मनिया में उन्‍होंने 35 मिनट तक पैदल यात्रा कर चांदी से मछली बनाने वाले कारीगरों से बातचीत की। इस क्रम में इसकी ब्रांडिंग करने व हाईटेक स्तर की मशीनें उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने गांधी चांदी शिल्पकार, हस्तकरघा उद्योग के अध्यक्ष वेदानंद यादव व ठाकुर स्वर्णकार हस्तकरघा उद्योग के अध्यक्ष ब्रह्म विकास ठाकुर से मछली बनाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस बारे में वेदानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस कारोबार को बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

इससे जुड़े कारीगरों में इसको लेकर उत्साह है। इसके बाद सीएम प्राथमिक विद्यालय मनिया के बच्चों से भी मिले और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चहक कार्यक्रम के तहत बच्चों की पढ़ाई खेल-खेल में कराने के निर्देश दिए।

सीएम ने तालाब का किया उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने जीविका समूहों द्वारा उत्पादित चांदी की मछली से संबंधित प्रशिक्षण का भी जायजा लिया। इस क्रम में उन्‍होंने वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निरीक्षण व जल जीवन हरियाली योजना से निर्मित तालाब में मछली देकर उसका उद्घाटन भी किया। इसके बाद सीएम ने करझौंसा में रेशम कोकून केंद्र, बकरी पालन, लेमनग्रास प्रोसेसिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया और सभी कार्यों की सराहना की।

इसके बाद बांका शहर के नगर भवन में जीविका दीदियों से संवाद स्थापित करेंगे। तीन बजे से समाहरणालय सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इस अवसर पर राज्य के संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी, प्रभारी सह आपदा प्रबंधन मंत्री मु शाहनवाज आलम, जल संसाधन मंत्री संजय झा, लघु सिंचाई विभाग के मंत्री जयंत राज, टेक्नि‍कल मंत्री सुमित सिंह, सांसद गिरिधारी यादव, डीजीपी आरएस भट्टी सहित कई विभागों के सचिव मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Samadhan Yatra In Banka: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में मुर्दे भी रहेंगे तैनात! सामने आई बड़ी लापरवाही


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.