Move to Jagran APP

बाराहाट में 61 व बौंसी में 71 फीसद हुआ मतदान

बांका। चौथे चरण में हुए मतदान के साथ पैक्स चुनाव संपन्न हो गया। रविवार को बाराहाट व बौंसी प्रखंड में मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 10:12 PM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 10:12 PM (IST)
बाराहाट में 61 व बौंसी में 71 फीसद हुआ मतदान
बाराहाट में 61 व बौंसी में 71 फीसद हुआ मतदान

बांका। चौथे चरण में हुए मतदान के साथ पैक्स चुनाव संपन्न हो गया। रविवार को बाराहाट व बौंसी प्रखंड में मतदान हुआ। रिमझिम बारिश के बाद भी मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया। बाराहाट में 61.12 एवं बौंसी में सबसे अधिक 71.36 फीसद मतदान हुआ। पूर्व सहकारिता बैंक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सहित 51 अध्यक्ष व 106 समिति उम्मीदवारों की किस्मत मतपेट में बंद हो गया। सोमवार को मतों की गिनती होगी।

loksabha election banner

------------

सबसे अधिक बौंसी प्रखंड में हुआ मतदान :

बौंसी (बांका): छह पैक्सों में शांतिपूर्ण तरीके से पैक्स चुनाव संपन्न हो गया। मौसम खराब होने के बावजूद भी लगभग सभी पैक्स में जमकर मतदान पड़े। बगडुंबा मतदान केंद्र पर सुबह 10 बजे तक 120 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। असनाहा पैक्स में दो मतदान केंद्रों पर 220 मतदान हुआ था। मतदान का सर्वाधिक फीसद सांगा पैक्स में 83.78 फीसद रहा। जहां पर कुल 407 मतदाता में 341 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 218 पुरुष मतदाता एवं 123 महिला मतदाता शामिल हैं। सबसे कम असनाहा पैक्स के मतदान केंद्र संख्या छह पर 29 .75 फीसद रहा। जहां 385 मतदाता में 119 मतदाता ही मत का प्रयोग किया। जिसमें 112 पुरुष और सात महिला मतदाता शामिल हैं। अन्य सभी पैक्सों में मतदान का फीसद 56 फीसद से अधिक रहा। कुल 5642 मतदाता में छह पैक्स के लिए 4026 मतदाता ने अपना मत का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाता 2790 एवं महिला मतदाता की संख्या 1236 है। सीओ गोपीनाथ मंडल ने बताया कि पर्यवेक्षक के रूप में भागलपुर के डीईओ मधुसूदन पासवान थे। असनाहा पैक्स के मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट संजय कुमार केसरी मौजूद थे। चुनाव को लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही छह पैक्स के लिए 15 अध्यक्ष पद एवं चार समिति सदस्य के हार जीत का फैसला सोमवार को होगा। इसके पूर्व तीन पैक्स अंगारूजबड़ा, बभनगामा, कुड़रो में निर्विरोध अध्यक्ष एवं समिति सदस्य चुने गए।

------------------------

बाराहाट के आठ पंचायतों में महिला मतदाताओं ने जमकर डाले वोट :

बाराहाट (बांका): आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव सम्पन्न हो गया। सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुबह हल्की बारिश के कारण बूथों पर सन्नाटा रहा, लेकिन बारिश बंद होते ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गई। प्रखंड में 10 हजार 633 मतदाताओं में 61 सौ 12 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह नौ बजे तक दो घंटे में 10 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके बाद मतदाताओं की भीड़ सिलसिला शुरू हुआ तो तीन बजे तक जारी रहा। इस दौरान एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, सीओ शरद कुमार मंडल, बीडीओ रंधीर कुमार सिंह, पीओ नीबूलाल सभी बूथों का जायजा लेते रहे। यहां 36 उम्मीदवारों एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 102 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सोमवार को होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.