Move to Jagran APP

शौचालय निर्माण को मिलती है प्रोत्साहन राशि : डीएम

औरंगाबाद। किसी भी देश की सबसे बड़ी पहचान है वहां की स्वच्छता से होती है। स्वच्छता हर घ्

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 08:09 PM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 08:09 PM (IST)
शौचालय निर्माण को मिलती है प्रोत्साहन राशि : डीएम
शौचालय निर्माण को मिलती है प्रोत्साहन राशि : डीएम

औरंगाबाद। किसी भी देश की सबसे बड़ी पहचान है वहां की स्वच्छता से होती है। स्वच्छता हर घर का हो या हर गली का। इन जगहों की साफ-सफाई से ही हमारी पहचान बनती है। चाहे घर बनाना, शौचालय बनाना, पढ़ाई लिखाई करना तथा अन्य मदों से जुड़े कार्य हर व्यक्ति का अपना कार्य है। लेकिन सरकार शौचालय निर्माण के

loksabha election banner

लिए आपकों पैसा दे रही है। इस योजनाओं की चर्चा जब विदेशियों के बीच होती है तो वे इस बात को जानकर आश्चर्य चकित रह जाते हैं। उक्त बातें अंबा पंचायत को ओडीएफ घोषित करने के दौरान औरंगाबाद डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार जो पैसा शौचालय निर्माण के दे रही है, वह निर्माण की राशि नहीं अपितु वह प्रोत्साहन राशि, उत्साह बढ़ाने के लिए दी जाने वाली राशि है। हम यह समझ बैठते हैं कि यह राशि शौचालय निर्माण का है। डीएम ने कहा कि शौचालय बनाना हर व्यक्ति की अपनी जिम्मेदारी होनी चाहिए। सरकार का कार्य है मार्गदर्शन करना। देश में तेजी से शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। देश को 2019 में ओडीएफ कर स्वच्छ व सुंदर भारत बनाने का लक्ष्य है। अगले महीने के सात नवंबर को जिले को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है। जिसकी सफलता में आम जन का सहयोग की अपेक्षा है। अम्बा पंचायत को समय से ओडीएफ होने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि आशा है शेष पंचायत भी ओडीएफ हो जाएंगे। प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, सीओ अनिल कुमार, बीईओ परशुराम प्रसाद, एलईओ इंदु शर्मा, एमओ लल्लू कुमार, मुखिया रूनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि तेलहारा, आकाश कुमार, वीरेन्द्र कुमार ¨सह, बीपीएम योगेन्द्र अम्बष्ट, उपमुखिया सुधीर चौधरी मौजूद थे।

खुशबू महिवाल ने बढ़ाया उत्साह

कन्या उच्च विद्यालय अंबा में आयोजित ओडीएफ कार्यक्रम में अपने संबोधन से डीएम की पत्नी खुशबू महिवाल ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि जिला ओडीएफ हो जाए तो हमें परम संतोष होगा। जिले के लोगों के प्यार को कभी भुलाया

नहीं जा सकता। मैं जब भी इस तरह का कार्यक्रम होता है उपस्थित होना चाहूंगी। लोगों का दुख और खुशी में भागीदार बनना चाहूंगी। ऐसे कार्य मुझे अच्छा लगता है। उन्होंने लोगों से कहा कि यह एक महान कार्य है जिससे स्वच्छता आती है। स्वच्छ व स्वस्थ समाज में रहने का एक अलग आनंद है। उन्होंने कहा कि वे पूरे जिले में होनेवाले कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी।

कुटुंबा में शौचालय की प्रोत्साहन राशि लंबित नहीं

औरंगाबाद अनुमंडल पदाधिकारी डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि यह आत्म संतोष की बात है कि प्रखंड में शौचालय निर्माण की राशि लंबित नहीं रखा जा रहा है। इससे जन जन को सहयोग मिल रहा है। उत्साह के साथ शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने

कहा कि हर घर शौचालय युक्त बन जाए तो यह खुशी महत्वपूर्ण बन जाएगी। प्रत्येक नागरिक को इस दिशा में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों, आम नागरिकों से कहा कि वे गरीब असहाय लोगों को शौचालय बनाने में आर्थिक मदद करें। सरकार द्वारा राशि मिलने पर वे अपनी राशि वापस ले लें।

जिप प्रतिनिधि ने 50 घर के लिए शौचालय राशि पूर्व में देने की घोषणा की

जिप प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ¨सह ने कहा कि असहाय लोगों का शौचालय बनाने में मदद की दरकार है। ऐसे में जन प्रतिनिधि को आगे आकर निर्माण पूर्व राशि उपलब्ध कराना चाहिए। इससे ओडीएफ का लक्ष्य को समय पर हासिल किया जा सकता है। आज भी

गांव के गरीब लाचार लोग शौचालय बना पाने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में ओडीएफ का लक्ष्य प्रभावित होगा। सभी को आगे आकर इस कार्य में बल देना चाहिए।

स्वच्छता गीत से सराबोर हुए लोग

जानी मानी कलाकारा, जिला स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर एवं महुआ चैनल में चयनित ¨डपल ने अंबा में आयोजित ओडीएफ कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान स्वागत गीत के जरिए किया। स्वागत गीत गायन के पश्चात चिरपरिचित सुरों में उसने स्वच्छता के प्रसिद्ध गीत-स्वच्छ रहें और रखें सफाई दुनियां को समझाएंगे, घर घर में हो शौचालय ये बात सभी को बतलाएंगे'

गाकर सबों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया। ¨डपल के गीत पर उपस्थित जन समूह ने खूब तालियां बजाई। कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा तनुजा, सोनम, ज्योति, प्रीति, स्वीटी, और स्नेहा ने राष्ट्रीयता से ओत प्रोत गीत के माध्यम से आम लोगों को स्वच्छता के महत्व को बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.