Move to Jagran APP

औरंगाबाद में छह सिलेंडर बम बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम

मदनपुर थाना के देव-मदनपुर रोड के जलवन गांव के पास सड़क खोद कर नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए छह बम को पुलिस ने बरामद किया है । नक्सलियों ने बम से पुलिस पर हमले की योजना बनाई थी, जिसे आज सुबह नाकाम कर दिया गया।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2016 07:30 PM (IST)
Hero Image

औरंगाबाद । भाकपा माओवादी ने मदनपुर-देव पथ में जलवन गांव के पास पुलिस की गश्ती गाड़ी को उड़ाने के इरादे से सड़क में छह शक्तिशाली सिलेंडर बम लगा रखा था लेकिन वक्त रहते नक्सलियों की योजना को पुलिस ने शनिवार को नाकाम कर दिया और छह सिलेंडर बम बरामद कर लिए।

सड़क में बम मदनपुर सीआरपीएफ कैंप से करीब 2 किमी की दूरी पर लगाया गया था। बरामद बमों को सीआरपीएफ 153 बटालियन के बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज कर दिया है। डिफ्यूज के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसके इलाका थर्रा उठा।

बताया जाता है कि भाकपा माओवादी द्वारा सड़क में बम लगाने की सूचना सीआरपीएफ को शुक्रवार रात्रि मिल गई थी। जवानों ने रात भर सड़क की घेराबंदी कर आवागमन बंद कर दिया। सूचना पर शनिवार को मगध आयुक्त लियान कुंगा, एसपी बाबूराम, एएसपी अभियान राजेश भारती, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रेमकांत चौबे पहुंचे।

अधिकारियों की टीम ने पूरे मामले की जांच की। बम निरोधक दस्ता एवं खोजी कुत्तों के सहारे बम को सड़क के अंदर से निकाला गया। सभी छह बमों को सड़क में करीब 27 फीट लंबा और 14 फीट चौड़े एरिया में 2 से 3 फीट के अंतराल पर लगाया गया था।

नक्सलियों द्वारा बम से तार निकालकर करीब एक सौ फीट दूरी पर ले जाया गया था। मगध आयुक्त ने कहा कि नक्सलियों की योजना बड़े हादसे को अंजाम देने की थी। एसपी ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। हताश होकर नक्सली ऐसी कार्रवाई कर रहें है। एसपी ने बताया कि बम से पुलिस एवं ग्रामीणों को बड़ा नुकसान हो सकता था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।