Move to Jagran APP

किसान सम्मान योजना के लिए भेजा गया आवेदन

अरवल किसानों के आर्थिक बोझ कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है।इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को सालाना छ हज़ार रुपये दिया जाना है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 11:42 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 06:10 AM (IST)
किसान सम्मान योजना के लिए भेजा गया आवेदन
किसान सम्मान योजना के लिए भेजा गया आवेदन

अरवल : किसानों के आर्थिक बोझ कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है।इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को सालाना छ: हज़ार रुपये दिया जाना है।

loksabha election banner

जि़ले में इस योजना के तहत अब तक 17145 किसानों को लाभ देने का अनुशसा किया गया है। प्राप्त आकडों के मुताबिक जिला में 41373 किसानों का निबंधन है।उनमें से अब तक 23307 किसानों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है।जिसमे से सदर प्रखंड से कुल आवेदन 4706 एस्वीकृत 3685 एअस्वीकृत 507 एवं लंबित 514ए कलेर प्रखंड से कुल् आवेदन 5535एस्वीकृत 4395एअस्वीकृत 316एलंबित 824 एकरपी प्रखंड से कुल आवेदन 6315 एस्वीकृत 4144 एअस्वीकृत 1047एलंबित 1124एकुर्था प्रखंड से कुल आवेदन 3694ए स्वीकृत 2445एअस्वीकृत 251 एवं लंबित 998 एवं वंशी प्रखंड से कुल आवेदन 3057ए स्वीकृत 2476एअस्वीकृत 121 और लंबित 460 आवेदन हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.