Move to Jagran APP

लीड: सीमांचल के विकास के लिए सबको मिलकर ईमानदारी से करना होगा प्रयास

संसू अररिया सीमांचल प्रगतिशील मोर्चा ने रविवार को अररिया के एक होटल में सीमांचल से जीतक

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 12:08 AM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 12:08 AM (IST)
लीड: सीमांचल के विकास के लिए सबको मिलकर ईमानदारी से करना होगा प्रयास
लीड: सीमांचल के विकास के लिए सबको मिलकर ईमानदारी से करना होगा प्रयास

संसू, अररिया: सीमांचल प्रगतिशील मोर्चा ने रविवार को अररिया के एक होटल में सीमांचल से जीतकर आए नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। सीमांचल के सभी चौबीस विधायक को इस समारोह में आमंत्रित किया गया था। लेकिन मात्र पांच विधायक ही इस समारोह में शामिल हुए। मोर्चा के अल्हाज नैयररूज्जमा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में अररिया सदर विधायक आबिदुर रहमान ,अमौर विधायक व एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, बहादुरगंज के विधायक अंजर नईमी ,कोचाधामन विधायक इजहार अशफी और जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जाहिद अनवर ने किया। इस सम्मान समारोह के बाद सीमांचल के विभिन्न समस्याओं और उसके निदान पर विचार विमर्श हुआ। स्थानीय बुद्धिजीवी ने सीमांचल के विकास के लिए अपना अपना अलग विचार प्रकट किया।जिसमें मो. ताहा, मो मोहसिन ,सत्यन शरण, शैलेन्द्र शरण, दीपक दास, काजी अतिकुल्लाह रहमानी, प्रो. इरफान आलम ,सिबतेंन आलम, शाह जहां शाद, काजू मिश्रा और हाजी अब्दुल गफ्फार ने भी सीमांचल के विकास पर अपने सुझाव दिए। मौके पर सरपरस्त नैयारउज्जमा ने बताया कि सीमांचल के बदहाली ,बेरोजगारी ,बाढ़ ,शिक्षा औऱ स्वास्थ्य के अलावा किसान की समस्या को लेकर प्रगतिशील मोर्चा ने ये एक पहल की है। जिसमें सीमांचल के सभी विधायक, जिले के गण्यमान्य लोगों को शामिल कर एक कमिटी का गठन करने की जरूरत पर बल दिया। मौके पर जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने सीमांचल के विकास के सार्थक प्रयास करने के लिए मोर्चा को धन्यवाद दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि सीमांचल की हमेशा से अनदेखी की गई है ।ऐसे में सभी विधायक और नेता को पार्टी से ऊपर उठकर सीमांचल के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करनी होगी। इसके लिए एक समन्वय समिति का गठन जरूरी है। मौके पर कोचाधामन के विधायक इजहार अशफी ने कहा कि बिहार में पदाधिकारी और बिचौलिया व दलाल की अवैध गठबंधन चल रही है। नौकरशाह मालिक बना हुआ है। बहादुरगंज के विधायक अंजर नईमी ने कहा कि सीमांचल के विकास के लिए किसी ने ईमानदारी से प्रयास नहीं किया।इसके विकास के लिए अलग से विकास पैकेज देने की जरूरत है। मौके पर अररिया विधायक आबिदुर रहमान ने कहा कि सीमांचल के विकास के लिए हम हर प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार हैं। जिले में महिला डॉक्टर की मांग वे हमेशा से कर रहे हैं। लेकिन सरकार महिला के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नही है। इस अवसर पर अमौर विधायक व एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सीमांचल में मुस्लिम चूंकि बड़ी संख्या में रहते है ऐसे में सरकार द्वारा इसकी उपेक्षा हमेशा की गई है। यही कारण है कि सीमांचल का ये चार जिला खास तौर से विकास की मुख्य धारा में शामिल नहीं हो सका।बाढ़ का कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट कहां है कोई अता पता नहीं है।उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सीमांचल के सभी विधायक को एकजुटता के साथ इस समस्या पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा आज देश की राजनीति अभिशाप के दौड़ से गुजर रही है। जातपात ,क्षेत्रवाद, अफसर वाद चरम पर है ।यही कारण है कि आज देश में असंतुलित विकास देखने को मिल रहा है ।पीएम का सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास दिखावटी नारा बनकर रह गया है। अख्तरुल ईमान ने सुझाव दिया कि सीमांचल के विकास के लिए साझा कार्यक्रम बनाकर काम करने की जरूरत है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.